स्पेन के प्रधानमंत्री ने जंगल की आग पर नागरिक सुरक्षा आपातकाल की घोषणा की

मैड्रिड, 20 अगस्त (आईएएनएस)। स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने कहा है कि जंगल में लगी आग को देखते हुए उनकी सरकार नागरिक सुरक्षा आपातकाल की घोषणा करने जा रही है।

सांचेज़ ने यह घोषणा मंगलवार को दक्षिण-पश्चिम स्पेन के कैसरेस में अग्निशमन नियंत्रण केंद्र के दौरे के दौरान की। कैसरेस, गैलिसिया और कैस्टिला-लियोन के उत्तर-पश्चिमी हिस्से सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में शामिल हैं।

सिचुएशन को "आपदा" बताते हुए सांचेज़ ने कहा कि सरकार मदद करेगी। इसमें आग से नुकसान झेलने वालों को मुआवजा भी दिया जाएगा।

यूरोपीय वन अग्नि सूचना प्रणाली के अनुसार, 2025 में अब तक स्पेन में 3.82 लाख हेक्टेयर से ज्यादा जमीन जल चुकी है। हैरानी की बात यह है कि इसमें से 3 लाख हेक्टेयर से ज्यादा इलाका सिर्फ पिछले दो हफ्तों में ही राख हो गया।

क्षेत्रीय आपातकालीन सेवाओं के अनुसार, इस महीने अब तक 4 लोगों की मौत हुई है और 30,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।

सांचेज़ ने कहा कि जलवायु परिवर्तन से निपटना बहुत ज़रूरी है और यही इस संकट की मुख्य वजह है।

उन्होंने कहा, "हम सिर्फ आग लगने के बाद कार्रवाई करने तक सीमित नहीं रह सकते। हमें पहले से तैयारी करनी होगी, ताकि आग लगने पर नुकसान कम हो।"

ग्लोबल वार्मिंग की वजह से दुनिया भर में हीटवेव ज्यादा लंबे समय तक, ज़्यादा तेज़ और बार-बार आने लगी हैं। हीटवेव के कारण हवा, पेड़-पौधों और मिट्टी में नमी कम हो जाती है। इससे पेड़-पौधे आसानी से जलने वाले ईंधन जैसे बन जाते हैं, जिससे जंगल की आग पर काबू पाना और मुश्किल हो जाता है।

इस गर्मी में यह घटना पूरे दक्षिणी यूरोप में आग बढ़ने का कारण बनी है, लेकिन खासकर स्पेन इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। हालांकि, मंगलवार को वहां कुछ राहत मिली है।

--आईएएनएस

एसएचके/एएस

Related posts

Loading...

More from author

Loading...