रीयूनियन द्वीप में 2025 'चीनी फिल्म नाइट' का आयोजन

बीजिंग, 2 अगस्त (आईएएनएस)। 1 अगस्त की शाम को, फ्रांस के रीयूनियन द्वीप के एक स्थानीय सिनेमाघर में 2025 'चीनी फिल्म नाइट' कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम की मेजबानी चीन के राष्ट्रीय फिल्म प्रशासन और सेंट-डेनिस स्थित चीनी महावाणिज्य दूतावास द्वारा संयुक्त रूप से की गई और इसका आयोजन चीन फिल्म अभिलेखागार और रीयूनियन चीनी मैत्री संघ द्वारा किया गया।

उद्घाटन समारोह में सेंट-डेनिस स्थित चीन के महावाणिज्यदूत छन श्याओलेई, चीन के राष्ट्रीय फिल्म प्रशासन के उप निदेशक लुओ यांग, रीयूनियन क्षेत्रीय परिषद की अध्यक्ष हुगेट बेलो, स्थानीय चीनी संघ की अध्यक्ष, रीयूनियन द्वीप में प्रवासी चीनियों और स्थानीय विभिन्न जगतों के प्रतिनिधियों समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

अपने भाषण में, छन श्याओलेई ने कहा कि यह वर्ष चीन-फ्रांस संबंधों की 60वीं वर्षगांठ की शुरुआत है। वर्तमान जटिल अंतर्राष्ट्रीय परिस्थितियों में, चीन और फ्रांस के बीच संचार, आदान-प्रदान और सहयोग को मजबूत करने से दोनों पक्षों और विश्व को लाभ मिलेगा।

लुओ यांग ने अपने भाषण में कहा कि इस वर्ष वैश्विक सिनेमा की 130वीं और चीनी सिनेमा की 120वीं वर्षगांठ है। फिल्में राष्ट्रीय सीमाओं से परे हैं, भावनाओं को व्यक्त करती हैं और लोगों के बीच संबंधों को मजबूत करने में मदद करती हैं।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एबीएम/

Related posts

Loading...

More from author

Loading...