रियो डी जेनेरियो में चीन-ब्राजील सभ्यताओं के आदान-प्रदान और आपसी सीख सहयोग अनुसंधान केंद्र स्थापित

बीजिंग, 6 जुलाई (आईएएनएस)। सभ्यताओं के आदान-प्रदान और आपसी सीख के लिए चीन-ब्राजील सहयोग अनुसंधान केंद्र की स्थापना 5 जुलाई को ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में की गई, जिसे चीन के रेनमिन विश्वविद्यालय, पेइहांग विश्वविद्यालय, ब्राजील के रियो डी जेनेरियो संघीय विश्वविद्यालय और मिनास गेरैस संघीय विश्वविद्यालय द्वारा संयुक्त रूप से स्थापित किया गया है।

बताया गया है कि अनुसंधान केंद्र चार विश्वविद्यालयों के पारंपरिक लाभप्रद विषयों और उभरते अनुशासन संसाधनों को एकीकृत करेगा, एक गहन शैक्षणिक सहयोग नेटवर्क का निर्माण करेगा, ज्ञान नवाचार और संसाधन साझाकरण को बढ़ावा देगा, और चीन-ब्राजील युवा आदान-प्रदान, शैक्षिक सहयोग, मानविकी संवाद और सभ्यताओं के आपसी सीख के लिए एक नया मंच स्थापित करेगा, रणनीतिक स्थान और विशिष्ट ब्रांड बनाएगा, और वैश्विक दक्षिण देशों में विश्वविद्यालयों के बीच सहयोग का एक उदाहरण स्थापित करेगा।

अनावरण समारोह में ब्राजील में चीनी राजदूत चू छिंगछ्याओ ने बधाई पत्र भेजकर कहा कि दोनों राष्ट्राध्यक्षों के रणनीतिक मार्गदर्शन में, द्विपक्षीय सम्बंध साझा भविष्य वाले चीन-ब्राजील समुदाय का निर्माण करने और दोनों देशों की विकास रणनीतियों के डॉकिंग को बढ़ावा देने के "स्वर्णिम काल" में प्रवेश कर चुके हैं। चीन ब्राजील के साथ मिलकर सभ्यताओं के बीच आदान-प्रदान और आपसी सीख को लगातार मजबूत करना चाहता है, संस्कृति, शिक्षा, वैज्ञानिक, तकनीकी नवाचार आदि क्षेत्रों में सहयोग को और गहराना चाहता है, ताकि द्विपक्षीय सम्बंधों के समकालीन अर्थ लगातार समृद्ध हो सकें।

पेइहांग विश्वविद्यालय और रियो डी जेनेरियो संघीय विश्वविद्यालय द्वारा संयुक्त रूप से स्थापित कन्फ्यूशियस संस्थान का आधिकारिक तौर पर अनावरण किया गया।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एबीएम/

Related posts

Loading...

More from author

Loading...