रूस के येकातेरिनबर्ग में 9वें चीन-रूस एक्सपो का भव्य उद्घाटन

बीजिंग, 8 जुलाई (आईएएनएस)। रूस के स्वेर्दलोव्स्क ओब्लास्ट की राजधानी येकातेरिनबर्ग के अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी केंद्र में 7 जुलाई को 9वें चीन-रूस एक्सपो का भव्य उद्घाटन हुआ। "चीन-रूस व्यावहारिक सहयोग की निरंतर प्रगति" की थीम पर आधारित इस एक्सपो में 1,500 से अधिक रूसी सरकारी और उद्यम प्रतिनिधियों ने शिरकत की।

इस विशाल आयोजन में कुल 185 कंपनियों ने अपने बूथ स्थापित किए, जबकि 300 से अधिक आपूर्तिकर्ताओं और निर्माताओं ने इसमें भाग लिया, जिससे व्यापारिक अवसरों का एक विशाल मंच तैयार हुआ। चीनी पक्ष से भी 300 से अधिक कंपनियों ने इस एक्सपो में भाग लिया है, जिनका मुख्य ध्यान उच्च-स्तरीय विनिर्माण, ऊर्जा सहयोग, वैज्ञानिक और तकनीकी नवाचार सहित विभिन्न प्रमुख क्षेत्रों पर है।

उद्घाटन समारोह में बोलते हुए, रूस के आर्थिक विकास उप मंत्री दिमित्री वोलिवाच ने चीन-रूस एक्सपो के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यह एक्सपो हमेशा से ही कई महत्वपूर्ण वाणिज्यिक परियोजनाओं का केंद्र रहा है। वोलिवाच ने विश्वास व्यक्त किया कि आगामी फोरम में रूसी और चीनी उद्यमी सफल व्यावसायिक वार्ता करेंगे और द्विपक्षीय संबंधों के विकास के लिए नए विचार, नई पहल और नई परियोजनाएं लेकर आएंगे।

उधर, रूस में चीन के राजदूत चांग हानहुई ने भी अपने संबोधन में एक्सपो की सराहना की। उन्होंने बताया कि 2014 में अपने पहले आयोजन के बाद से, चीन-रूस एक्सपो दोनों देशों के बीच आर्थिक और व्यापारिक सहयोग को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच और एक आकर्षक "बिजनेस कार्ड" बन गया है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यह एक्सपो चीन-रूस आर्थिक और व्यापारिक संबंधों को गहरा करने में सकारात्मक भूमिका निभाता है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एबीएम/

Related posts

Loading...

More from author

Loading...