Poland Russia Conflict : पोलैंड का दावा, 'अपने हवाई क्षेत्र में हमने मार गिराए कुछ ड्रोन', यूक्रेनी राष्ट्रपति बोले- रूस ने जानबूझकर लांघी सीमा

पोलैंड ने हवाई क्षेत्र में घुसे रूसी ड्रोन गिराए, जेलेंस्की बोले- हमला जानबूझकर।
पोलैंड का दावा, 'अपने हवाई क्षेत्र में हमने मार गिराए कुछ ड्रोन', यूक्रेनी राष्ट्रपति बोले- रूस ने जानबूझकर लांघी सीमा

वारसॉ/कीव: पोलैंड ने बुधवार को दावा किया कि उसने यूक्रेन पर रूसी हमले के दौरान अपने हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने वाली कुछ 'आक्रामक वस्तुओं' को मार गिराया। वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की ने एक्स पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखकर कहा कि रूस ने ये कदम जानबूझकर उठाया।

पोलैंड के मुताबिक उसने ये काम अपने सहयोगियों के साथ मिलकर अंजाम दिया।

रक्षा मंत्री व्लादिस्लाव कोसिनियाक-कामिज ने सोशल मीडिया पर कहा, "विमानों ने होस्टाइल ऑब्जेक्ट्स के खिलाफ हथियारों का इस्तेमाल किया है।" उन्होंने आगे कहा, "हम नाटो कमांड के साथ लगातार संपर्क में हैं।"

यह घुसपैठ ऐसे समय में हुई है जब रूस ने यूक्रेन में, पोलैंड की सीमा से लगभग 50 मील (80 किलोमीटर) दूर, पश्चिमी शहर ल्वीव सहित, कई जगहों पर हमले किए।

साढ़े तीन साल के युद्ध के दौरान, रूसी ड्रोन और मिसाइलें कई बार पोलैंड सहित नाटो सदस्यों के हवाई क्षेत्र में घुसी हैं, लेकिन किसी भी नाटो देश ने उन्हें मार गिराने का प्रयास नहीं किया है।

पोलैंड की सेना की ऑपरेशनल कमांड ने हवाई क्षेत्र के उल्लंघन की निंदा करते हुए कहा कि उसने लगभग एक दर्जन ड्रोन जैसी वस्तुएं देखीं और उनमें से कुछ को मार गिराया।

वहीं, यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने एक्स पोस्ट में कहा, "पोलिश क्षेत्र में रूसी हमलावर ड्रोनों की घुसपैठ के बारे में और जानकारी मिल रही है। अब तक, लगभग 8 ड्रोनों के बारे में जानकारी मिली है। बढ़ते प्रमाण बताते हैं कि यह गतिविधि, हमले की यह दिशा, कोई दुर्घटना नहीं थी। पहले भी कुछ रूसी ड्रोनों द्वारा सीमा पार करके पड़ोसी देशों में कम दूरी तक जाने की घटनाएं हुई हैं। लेकिन इस बार, वो कहीं अधिक बड़े पैमाने पर और जानबूझकर निशाना साध रहे हैं।"

अपनी ओर से हर संभव मदद की पेशकश करते हुए आगे कहा," यूक्रेन इस रूसी हमले के संबंध में पोलैंड को सभी आवश्यक आंकड़े उपलब्ध कराने के लिए तैयार है। यूक्रेन ऐसे रूसी खतरों के विरुद्ध चेतावनी और सुरक्षा की एक प्रभावी प्रणाली बनाने में पोलैंड की मदद करने के लिए भी तैयार है। यह स्पष्ट है कि रूसी आक्रमण हमारे क्षेत्र के प्रत्येक स्वतंत्र राष्ट्र के लिए खतरा है, और इसलिए केवल संयुक्त और समन्वित कार्रवाई ही सुरक्षा की गारंटी दे सकती है।"

जेलेंस्की ने अपनी बात को विराम देते हुए एक बार फिर यूरोप से मिलजुलकर रूस के विरुद्ध कार्रवाई करने की अपील की है। उन्होंने कहा, "रूस को यह महसूस करना चाहिए कि इस आक्रामक कदम, और उससे भी ज्यादा यूरोप के एक प्रमुख देश को अपमानित करने की कोशिश, का सभी साझेदारों की ओर से स्पष्ट और कड़ा जवाब होगा।"

 

 

Related posts

Loading...

More from author

Loading...