माले: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मालदीव यात्रा को लेकर भारतीय प्रवासी समुदाय में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। मालदीव में रहने वाले भारतीयों ने इस यात्रा को ऐतिहासिक बताते हुए इसे दोनों देशों के बीच दोस्ती और सहयोग को और मजबूत करने वाला कदम बताया।
मालदीव में रहने वाले डॉक्टर और सर्जन वीरभद्र ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से खास बातचीत में कहा, "पिछले दस वर्षों में मालदीव बहुत बदल गया है और अब यहां रहना बहुत आरामदायक है। हम प्रधानमंत्री मोदी और अपने मित्रों से मिलने के लिए बेहद उत्साहित हैं।"
उन्होंने पीएम मोदी को एक महान और विश्व प्रसिद्ध नेता बताते हुए कहा कि उनसे मिलना एक अनूठा अवसर है। वीरभद्र ने भारत और मालदीव के संबंधों को बहुत अच्छा बताया और कहा कि शुरुआती उतार-चढ़ाव के बाद अब यह स्पष्ट है कि मालदीव भारत का सच्चा मित्र है। उन्होंने भरोसा जताया कि पीएम मोदी के नेतृत्व में दोनों देशों के रिश्ते और मजबूत होंगे। उन्होंने आगे कहा, "प्रधानमंत्री मोदी के पास बुद्धि, ज्ञान और अनुभव है। वे हर परिस्थिति में एक साझा समाधान निकालेंगे, जिससे दोनों देशों की दोस्ती और गहरी होगी।"
इसी तरह, सुदर्शन शेट्टी ने मालदीव में पीएम मोदी के आगमन को जीवन में एक बार मिलने वाला अवसर बताया। उन्होंने कहा, "यह अनूठा और अद्भुत अनुभव है। मैं और मेरा परिवार इस मुलाकात को लेकर बहुत उत्साहित हैं।"
सुदर्शन ने भारत और मालदीव के दशकों पुराने गहरे रिश्तों पर प्रकाश डाला और कहा कि पीएम मोदी की यह यात्रा संबंधों, निवेश और विकास को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी। उन्होंने भारत सरकार के सहयोग से मालदीव में चल रही विकास परियोजनाओं की सराहना की। उन्होंने कहा, "भारत जैसे मित्र देश का सहयोग मिलना गर्व की बात है। मालदीव सही दिशा में प्रगति कर रहा है, और भारत सरकार के साथ-साथ निजी संस्थानों की परियोजनाओं से यहां आर्थिक विकास में सकारात्मक बदलाव आया है।"
प्रवासी भारतीय समुदाय के एक अन्य सदस्य ने कहा, "पीएम मोदी से मिलने का उत्साह शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। एक भारतीय होने के नाते, उनसे मिलना मेरे लिए गर्व का क्षण है।"
संदीप नाम के एक प्रवासी ने बताया कि यह उनकी पहली मुलाकात होगी। संदीप ने कहा, "मैंने पारंपरिक पोशाक पहनी और सुबह 5 बजे से तैयार हो गया। पीएम मोदी ने मालदीव के लिए जो किया, उसके लिए धन्यवाद शब्द भी कम हैं। पिछले 70 सालों में जो नहीं हुआ, वह पीएम मोदी ने किया।"
सड़कों पर कई लोग पीएम मोदी के पोस्टर लेकर 'मोदी जिंदाबाद' और 'भारत माता की जय' के नारे लगाते दिखे। भारतीय प्रवासियों का कहना है कि यह यात्रा दोनों देशों के बीच व्यापार और दोस्ती को बढ़ाएगी। मालदीव में भारत सरकार की मदद से चल रही कई परियोजनाएं, जैसे बुनियादी ढांचे और आर्थिक विकास के कार्य, इस दोस्ती का प्रतीक हैं। प्रवासियों का मानना है कि पीएम मोदी की यह यात्रा दोनों देशों की अर्थव्यवस्थाओं को और मजबूत करेगी और भविष्य में सहयोग के नए द्वार खोलेगी।