वॉशिंगटन: अमेरिका अपनी बात से मुकरता है और झूठ भी बोलने में कोई कसर नहीं छोड़ता है। इसका ताजा उदाहरण पाकिस्तान का वो बयान है जिसमें उसने कहा था की अमेरिका के कहने पर 30 साल आतंकियों को पोषित किया है। इस मामले में जब अमेरिका से पूछा गया तो वो बगलें झांकने लगा और घुमा फिराकर जवाब दिया।
जब वाइट हाउस की प्रेस ब्रीफिंग में इस बयान पर प्रतिक्रिया मांगी गई, तो अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने सीधा जवाब देने से बचते हुए कहा, हम भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के विदेश मंत्रियों के संपर्क में हैं। हम क्षेत्र में स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। ट्रंप प्रशासन ने इस तनावपूर्ण माहौल के बीच दोनों देशों को बातचीत से समाधान निकालने की सलाह दी है। विदेश मंत्री मार्को रुबियो भारत और पाकिस्तान के अपने समकक्षों से शीघ्र बातचीत करेंगे। टैमी ब्रूस ने कहा, हम सभी पक्षों से आग्रह कर रहे हैं कि वे जिम्मेदार रवैया अपनाएं। पूरी दुनिया इस स्थिति को देख रही है। उन्होंने यह भी बताया कि अमेरिका सिर्फ मंत्री-स्तर पर नहीं, बल्कि कई स्तरों पर भारत और पाकिस्तान के साथ संपर्क में है। बता दें कि पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के हालिया सनसनीखेज कबूलनामे के बाद हड़कंप मच गया है। आसिफ ने ब्रिटेन के एक चैनल से बातचीत में साफ-साफ कहा कि हमने तीन दशक तक अमेरिका, पश्चिम और ब्रिटेन के लिए गंदा काम किया है। इस कबूलनामे के बाद अमेरिका के रुख पर भी सवाल उठने लगे हैं।