पाकिस्तान: मूसलाधार बारिश से 60 और लोगों की मौत, मृतकों की संख्या 124 हुई

इस्लामाबाद, 17 जुलाई (आईएएनएस)। पाकिस्तान में मूसलाधार मानसूनी बारिश का कहर लगातार जारी है, जिससे देशभर में करीब 124 लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों घायल हैं। बुधवार को बारिश से जुड़ी घटनाओं में कम से कम 60 लोगों की जान गई। यह जानकारी पाकिस्तान की नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (एनडीएमओ) ने दी।

पाकिस्तान के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के अनुसार, बुधवार तक पिछले तीन हफ्तों में मूसलाधार बारिश और उससे जुड़ी घटनाओं में पूरे पाकिस्तान में कम से कम 124 लोग मारे गए हैं और 264 अन्य घायल हुए हैं।

पंजाब प्रांत में बुधवार को बारिश से संबंधित घटनाओं में छत गिरने और करंट से 44 लोगों की जान चली गई, जबकि बलूचिस्तान में इसी तरह की बारिश से हुई आपदाओं में 16 लोगों की मौत हो गई। स्थानीय मीडिया के अनुसार, अधिकारियों ने चेतावनी दी कि मानसूनी बारिश गुरुवार देर रात तक जारी रहने की संभावना है।

पाकिस्तान के 'द एक्सप्रेस ट्रिब्यून' की रिपोर्ट के अनुसार, पंजाब प्रांत में सबसे ज्यादा मौतें लाहौर, ओकारा, फैसलाबाद और आसपास के जिलों में हुईं, जहां इमारतों के ढहने और बिजली का करंट लगने को प्रमुख कारण बताया गया।

लाहौर में भारी बारिश के कारण तीन छतें ढह गईं और 16 लोगों की मौत हो गई। छह अन्य घायल हो गए। इसी तरह फैसलाबाद में छत गिरने की 23 अलग-अलग घटनाओं में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और 36 घायल हो गए। एक 45 वर्षीय महिला और उसका 14 वर्षीय बेटा मलबे में दब गए।

इसके अलावा, ओकारा में कम से कम 7 लोगों की मौत हुई, जिनमें 5 बच्चे शामिल थे। मौतों का कारण भवन ढहने, करंट लगने और डूबने जैसी घटनाएं थीं।

पंजाब प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (पीडीएमए) के अनुसार, कई जिलों में मूसलाधार बारिश दर्ज की गई, जिनमें शेखपुरा में 217 मिमी, ओकारा में 170 मिमी, चिचावतनी में 130 मिमी, हाफिजाबाद में 90 मिमी और कसूर में 85 मिमी बारिश शामिल है। फैसलाबाद (60 मिमी), मंडी बहाउद्दीन (32 मिमी) और झेलम (29 मिमी) सहित अन्य शहरों में भी अच्छी बारिश होने की खबर है।

लाहौर, गुजरांवाला, फैसलाबाद, साहीवाल, सरगोधा, मुल्तान, डेरा गाजी खान और बहावलपुर संभागों में और भारी बारिश का अनुमान है।

इस बीच, पंजाब के प्रमुख शहरों में बाढ़ का खतरा बना हुआ है। मंगला, मराला और कादिराबाद सहित प्रमुख स्थानों पर झेलम और चिनाब नदियों में मध्यम से तेज जल प्रवाह की आशंका है। अगले 24 से 36 घंटों में ऊपरी क्षेत्रों में भारी बारिश से हालात और बिगड़ सकते हैं।

प्रांतीय प्रशासन ने सभी कमिश्नरों और डिप्टी कमिश्नरों को अलर्ट पर रखा है। राहत आयुक्त नबील जावेद ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे फील्ड में सक्रिय रहें, आपातकालीन टीमें सक्रिय करें और ईंधन व आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करें।

एनडीएमए ने कहा कि नदियों के किनारे बसे लोगों को पशुओं के साथ सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है। बाढ़ राहत शिविर स्थापित कर दिए गए हैं, जहां जरूरी सामान की व्यवस्था की गई है।

--आईएएनएस

डीसीएच/

Related posts

Loading...

More from author

Loading...