पेइचिंग में 12वां विश्व हाई-स्पीड रेल सम्मेलन शुरू

बीजिंग, 9 जुलाई (आईएएनएस)। चीन की राजधानी पेइचिंग में चार दिवसीय 12वां विश्व हाई-स्पीड रेल सम्मेलन शुरू हुआ। यह प्रतिष्ठित आयोजन वैश्विक हाई-स्पीड रेलवे क्षेत्र के महत्वपूर्ण हितधारकों को एक साथ लाया, जिसमें 60 से अधिक देशों और क्षेत्रों के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के 2,000 से अधिक प्रतिभागी शामिल थे। इनमें सरकारी अधिकारी, चीन में राजदूत, कॉर्पोरेट अधिकारी, विशेषज्ञ और शिक्षाविद, साथ ही घरेलू प्रतिनिधि भी शामिल थे।

इस सम्मेलन का मुख्य विषय "हाई-स्पीड रेलवे : नवाचार और विकास जीवन को बेहतर बनाते हैं" है। यह मंच दुनिया भर में हाई-स्पीड रेलवे की उल्लेखनीय उपलब्धियों को प्रदर्शित करने, तकनीकी आदान-प्रदान को बढ़ावा देने और औद्योगिक सहयोग को बढ़ावा देने के लिए डिजाइन किया गया है। यह वैश्विक हाई-स्पीड रेलवे के नवाचार और भविष्य के विकास के लिए महत्वपूर्ण मुद्दों पर संयुक्त चर्चा की सुविधा भी प्रदान करेगा।

यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि विश्व हाई-स्पीड रेल सम्मेलन की शुरुआत 1992 में अंतर्राष्ट्रीय रेलवे संघ (यूआईसी) द्वारा की गई थी और इसकी मेजबानी भी उसी के द्वारा की जाती है। यह आयोजन हर दो से तीन साल में होता है और इसके पिछले 11 सत्रों को सफलतापूर्वक आयोजित किया गया है, जिससे वैश्विक हाई-स्पीड रेलवे क्षेत्र में इसका महत्वपूर्ण प्रभाव स्थापित हुआ है।

इस वर्ष विश्व रेलवे के जन्म की 200वीं वर्षगांठ है। विश्व हाई-स्पीड रेल सम्मेलन पेइचिंग में आयोजित हो रहा है, जो विश्व हाई-स्पीड रेलवे के विकास में चीन की हाई-स्पीड रेलवे की महत्वपूर्ण स्थिति, अग्रणी लाभ और सकारात्मक योगदान को पूरी तरह से दर्शाता है।

उल्लेखनीय बात यह है कि 17वीं चीन अंतर्राष्ट्रीय आधुनिक रेलवे प्रौद्योगिकी और उपकरण प्रदर्शनी विश्व हाई-स्पीड रेलवे सम्मेलन के साथ-साथ आयोजित की जा रही है, जिसमें दुनिया भर के 14 देशों और क्षेत्रों की 521 कंपनियां एक साथ एकत्रित हुईं।

यह प्रदर्शनी संपूर्ण रेलवे उद्योग श्रृंखला की नवीनतम तकनीकों और उपकरणों को प्रदर्शित करने पर केंद्रित है। इसमें लोकोमोटिव और वाहन, इंजीनियरिंग निर्माण, संचार और सिग्नल, इंटेलिजेंस जानकारी, यात्री व माल परिवहन आदि क्षेत्रों को कवर करने वाले कई थीम वाले प्रदर्शनी क्षेत्र शामिल हैं।

प्रदर्शनी में पहली बार "कृत्रिम बुद्धिमत्ता" प्रदर्शनी क्षेत्र स्थापित किया गया, जिसमें बुद्धिमान और सूचना प्रौद्योगिकियों के प्रदर्शन पर ध्यान केंद्रित किया गया।

--आईएएनएस

एबीएम/

Related posts

Loading...

More from author

Loading...