पहली छमाही में चीन की वायु और सतही जल गुणवत्ता में समग्र सुधार हुआ

बीजिंग, 28 जुलाई (आईएएनएस)। चीन के पारिस्थितिकी और पर्यावरण मंत्रालय ने सोमवार को एक नियमित प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की, जिसमें कहा गया कि इस वर्ष की पहली छमाही में, चीन की वायु और सतही जल पर्यावरण की समग्र गुणवत्ता में सुधार जारी रहा।

वायु गुणवत्ता के संदर्भ में, इस वर्ष की पहली छमाही में, चीन में प्रीफेक्चर स्तर और उससे ऊपर के 339 शहरों में अच्छी वायु गुणवत्ता वाले दिनों का औसत अनुपात 83.8% था, और राष्ट्रीय औसत पीएम2.5 सांद्रता 32.1 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर थी, जो पिछले साल की इस समान अवधि से 2.4% की कमी थी।

पेइचिंग-थ्येनचिन-हपेइ और आसपास के क्षेत्रों में औसत पीएम2.5 सांद्रता 40.8 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर थी, जो साल 2024 के पूर्वार्द्ध की तुलना में 15.4% की कमी थी और अच्छे दिनों का औसत अनुपात 67.6% था।

इसके अलावा, 3,641 राष्ट्रीय सतही जल मूल्यांकन खंडों में, श्रेणी I-III की उत्कृष्ट जल गुणवत्ता वाले खंडों का अनुपात 89% है। देश में यांग्त्जी नदी, पीली नदी, चूच्यांग नदी, सोंगह्वा नदी, ह्वाएह नदी, हाएह नदी, ल्याओह नदी समेत 7 प्रमुख नदियों, उत्तर-पश्चिम और दक्षिण-पश्चिम चीन में नदियों, तथा चच्यांग प्रांत एवं फूच्येन प्रांत में नदियों की अच्छी गुणवत्ता वाले जल क्षेत्रों का अनुपात 90.4% है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एबीएम/

Related posts

Loading...

More from author

Loading...