पीएम मोदी भगवान राम की तरह सबको साथ लेकर आगे बढ़ रहे : चिदानंद मुनि

नई दिल्ली, 3 जुलाई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घाना का सर्वोच्च सम्मान दिए जाने की परमार्थ निकेतन, ऋषिकेश के महाराज चिदानंद मुनि ने सराहना की। सरकार की विदेश नीति की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि जैसे भगवान राम सभी को लेकर आगे बढ़े थे, वैसे ही पीएम मोदी भी सबको साथ लेकर आगे बढ़ रहे हैं।

चिदानंद मुनि ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "मैंने कई प्रधानमंत्री देखे, लेकिन नरेंद्र मोदी जैसा कोई नहीं देखा। पीएम मोदी ने भारत को सम्मान दिलाया, नई ऊंचाई प्रदान की, भारत के नाम को पूरे विश्व में ऊंचा स्थान दिलाया है। यही कारण है कि आज पूरा विश्व पीएम मोदी का सम्मान करता है। बात सिर्फ इसकी नहीं कि दुनिया के 24 देशों ने उन्हें अपने राष्ट्र का सर्वोच्च सम्मान दिया, बल्कि ऐसा समय आ रहा है कि हर देश भारत का सम्मान करेगा। पीएम मोदी खुद कहते हैं कि यह उनका नहीं देश की 140 करोड़ जनता का सम्मान है।"

भारत सरकार की विदेश नीति की तारीफ करते हुए चिदानंद मुनि ने कहा, "घाना में आज तक भारत के कितने प्रधानमंत्री गए? पिछले 20 साल में जाने वाले नरेंद्र मोदी पहले प्रधानमंत्री हैं। पीएम मोदी छोटे-छोटे देशों को भी महत्व दे रहे हैं, क्योंकि उन्हें पता है कि अगर भविष्य में भारत के महत्व को बढ़ाना है तो इन सभी देशों से अच्छा संबंध रखना होगा। जैसे भगवान राम ने शबरी और केवट को गले लगाया और जहां भी गए सबको साथ लिया, ठीक इसी तरह पीएम मोदी भी सबको साथ लेकर आगे बढ़ रहे हैं।"

उन्होंने कहा, "करीब 20 साल पहले जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं थे, उस समय उन्होंने विश्व हिंदू सम्मेलन में भारतीय प्रवासी पर एक घंटे का अद्भुत भाषण दिया था, जिसको सुनने के बाद भारत का जनमानस झूम उठा था। नरेंद्र मोदी की मर्यादा, अनुशासन और राष्ट्र प्रेम का दर्शन हमने उस समय ही कर लिया था, जब वह प्रधानमंत्री नहीं थे। पीएम मोदी राष्ट्रप्रेमी हैं, जिसके कारण उन्हें सप्ताह में सातों दिन चौबीसों घंटे काम करने की ऊर्जा मिलती है, जो अद्भुत और अलौकिक है। साधारण व्यक्ति ऐसा नहीं कर सकता।"

चिदानंद मुनि ने कहा, "पीएम मोदी के दौरे पर त्रिनिदाद में पूरे स्कूल, कॉलेज और ऑफिस बंद कर दिए गए हैं, ताकि लोग उन्हें देख, सुन सकें। पूरा देश उनके आने का उत्सव मना रहा है। जब वह घाना में थे, तो सभी ने देखा कि किस तरह से पीएम मोदी का सम्मान हुआ। केवल घाना ही नहीं बल्कि हर देश उन्हें सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित कर रहा है। पीएम मोदी चाहते हैं कि देश की पहचान बने, उनकी खुद की नहीं। मुझे लगता है कि भारत भाग्यशाली है कि हमारे पास ऐसा प्रधानमंत्री है। जहां भी जाते हैं, पूरे भारत का सम्मान होता है। पीएम मोदी 140 करोड़ लोगों को साथ लेकर चलते हैं। वहीं, भारतीय जहां भी गए देश के झंडे गाड़े। विदेश में मौजूद भारतीयों ने अपने देश का सम्मान बढ़ाया।"

--आईएएनएस

एससीएच/एकेजे

Related posts

Loading...

More from author

Loading...