ऑस्ट्रेलिया: मेलबर्न में चाकूबाजी, अलग-अलग घटनाओं में दो लोग घायल

सिडनी, 21 जुलाई (आईएएनएस)। ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में शॉपिंग सेंटरों में 24 घंटे के भीतर चाकूबाजी की दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोग घायल हो गए। गंभीर हालत में दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

रविवार शाम लगभग 6:30 बजे, मेलबर्न से 15 किलोमीटर उत्तर में स्थित ब्रॉडमेडोज उपनगर के एक शॉपिंग सेंटर में चाकूबाजी की घटना सामने आई। एक पीड़ित को चाकू के घाव के साथ पाया गया, जिसके बाद आपातकालीन सेवाओं को तुरंत बुलाया गया।

पुलिस ने उसकी पहचान की पुष्टि नहीं की है, लेकिन न्यूज कॉर्प ऑस्ट्रेलिया के अखबारों ने बताया है कि पीड़ित 17 वर्षीय लड़का था।

गंभीर हालत में अस्पताल ले जाने से पहले उसका घटनास्थल पर ही इलाज किया गया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, शनिवार रात एक अलग घटना में, मेलबर्न के पश्चिमी क्षेत्र में अल्टोना मीडोज के एक शॉपिंग सेंटर में 33 वर्षीय एक व्यक्ति पर लोगों के एक समूह ने हमला कर दिया।

एक पुलिस प्रवक्ता ने न्यूज कॉर्प को बताया कि उस व्यक्ति के पास कुछ पुरुष आए और उसे जमीन पर गिरा दिया, उसके बाद उसके हाथ पर धारदार हथियार से वार किया गया।

उस व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया, जहां रविवार को उसके हाथ का निचला हिस्सा काट दिया गया। सोमवार तक, किसी भी हमले के संबंध में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई थी।

15 जुलाई को इसी तरह की एक घटना में, मेलबर्न के एक शॉपिंग सेंटर के बाहर चाकू से हमले के बाद एक अन्य व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

विक्टोरिया राज्य की पुलिस ने बताया कि मध्य मेलबर्न से 7 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में मूनी पॉन्ड्स स्थित शॉपिंग सेंटर के बाहर पैदल चल रहे दो व्यक्तियों को बहस करते देखा गया, जिसके बाद एक व्यक्ति ने दूसरे पर चाकू से वार किया।

44 वर्षीय पीड़ित को गर्दन और सीने में चोटें आईं और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।

55 वर्षीय कथित हमलावर को पुलिस के आने तक लोगों ने रोके रखा। उसे हिरासत में ले लिया गया और उस पर लापरवाही से चोट पहुंचाने, जानबूझकर हथियार से हमला करने का आरोप लगाया गया।

--आईएएनएस

डीकेएम/केआर

Related posts

Loading...

More from author

Loading...