लंदन में चाकू से हमला, दो लोगों की मौत, दो अन्य घायल

लंदन में चाकू से हमला, दो लोगों की मौत, दो अन्य घायल

लंदन, 29 जुलाई (आईएएनएस)। यूनाइटेड किंगडम में लॉन्ग लेन स्थित एक व्यावसायिक परिसर में चाकूबाजी की एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, मेट्रोपॉलिटन पुलिस को सोमवार दोपहर करीब 1 बजे (स्थानीय समय) हमले की सूचना मिली। आपातकालीन सेवाओं ने तुरंत प्रतिक्रिया की और पैरामेडिक्स ने घटनास्थल पर चाकू के हमले से घायल हुए चार लोगों का इलाज किया।

इस हमले में एक 58 वर्षीय व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक 27 वर्षीय व्यक्ति ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस चाकूबाजी में 30 साल की उम्र के दो अन्य व्यक्ति भी घायल हुए हैं, जिनमें एक की हालत गंभीर है।

गंभीर हालत में एक व्यक्ति को चाकूबाजी की घटना के सिलसिले में हिरासत में लिया गया है। अधिकारियों ने पुष्टि की है कि यह घटना आतंकवाद से नहीं जुड़ी है।

लंदन एंबुलेंस सेवा के एक प्रवक्ता ने बताया कि एंबुलेंस क्रू, उन्नत पैरामेडिक्स, इंसिडेंट रिस्पांस ऑफिसर्स, एक कमांड सपोर्ट व्हीकल और टेक्निकल रिस्पॉन्स यूनिट के पैरामेडिक्स को घटनास्थल पर भेजा गया था।

'बीबीसी' ने प्रवक्ता के हवाले से कहा, "हमने घटनास्थल पर चार लोगों का इलाज किया। तीन मरीजों को प्राथमिकता के आधार पर प्रमुख ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। दुर्भाग्य से, सर्वोत्तम प्रयासों के बावजूद एक व्यक्ति को घटनास्थल पर ही मृत घोषित कर दिया गया।"

जांच की निगरानी कर रही डिटेक्टिव चीफ सुपरिटेंडेंट एम्मा बॉन्ड ने कहा, "हमारी जांच प्रारंभिक चरण में है। हम इस चौंकाने वाली घटना की पूरी परिस्थितियों को समझने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। फिलहाल, हमें नहीं लगता कि यह आतंकवाद से संबंधित है। जनता के लिए कोई और खतरा नहीं है।"

उन्होंने आगे कहा कि पूरे दिन इलाके में पुलिस की मौजूदगी रहेगी। इसके साथ ही ऐसे किसी व्यक्ति को सामने आने को कहा है, जिसके पास घटना के संबंध में कोई जानकारी हो।

--आईएएनएस

आरएसजी/एएस

Related posts

Loading...

More from author

Loading...