लाओस के राष्ट्रपति थोंग्लोन सिसोउलिथ की ली शुलेई से मुलाकात

बीजिंग, 12 नवंबर (आईएएनएस)। लाओ पीपुल्स रिवोल्यूशनरी पार्टी की केंद्रीय समिति के महासचिव और लाओस के राष्ट्रपति थोंग्लोन सिसोउलिथ ने वियनतियाने में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करते हुए लाओस की यात्रा करने वाले चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के केंद्रीय पोलित ब्यूरो के सदस्य, चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी के प्रचार-प्रसार विभाग के मंत्री ली शुलेई से मुलाकात की।

ली शुलेई ने थोंग्लोन को चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के महासचिव शी चिनफिंग का अभिनंदन पहुंचाया और कहा कि महासचिव शी चिनफिंग और महासचिव थोंग्लोन के रणनीतिक मार्गदर्शन में, चीन-लाओस संबंध और साझे भाग्य समुदाय का निर्माण निरंतर गहरा और अधिक व्यावहारिक होता जा रहा है, जिससे अनेक नए परिणाम और प्रगतियां प्राप्त हुई हैं, तथा दोनों देशों की जनता को ठोस लाभ मिला है। चीन लाओस के साथ मिलकर दोनों देशों के शीर्ष नेताओं द्वारा बनाई गई महत्वपूर्ण सहमति को लागू करने, दोनों पक्षों के बीच आदान-प्रदान और सहयोग को गहरा करने, और व्यापार, मीडिया, संस्कृति और पर्यटन जैसे क्षेत्रों में सहयोग का विस्तार करने के लिए तैयार है, ताकि एक उच्च-मानक, उच्च-गुणवत्ता और उच्च-स्तरीय चीन-लाओस साझा भविष्य समुदाय का निर्माण किया जा सके।

थोंग्लोन ने ली शुलेई से चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग को अभिवादन पहुंचाने का अनुरोध किया। उन्होंने 20वीं सीपीसी केंद्रीय समिति के चौथे पूर्णाधिवेशन के सफल आयोजन पर हार्दिक बधाई दी और चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व में चीन के आधुनिकीकरण में प्राप्त महान उपलब्धियों की उच्च प्रशंसा की।

उन्होंने कहा कि लाओस चीन के साथ पार्टी और देश के शासन में सिद्धांतों और अनुभवों के आदान-प्रदान को मजबूत करने, विभिन्न क्षेत्रों में व्यावहारिक सहयोग को गहरा करने, लाओस-चीन रेलवे से दोनों देशों और उनकी जनता को लाभ पहुंचाने और द्विपक्षीय संबंधों के निरंतर विकास को बढ़ावा देने को तैयार है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एबीएम/

Related posts

Loading...

More from author

Loading...