ल्हासा-लिनची रेलवे ने 39 लाख 50 हजार यात्रियों को सेवा दी

बीजिंग, 3 जुलाई (आईएएनएस)। चाइना रेलवे छिंगहाई-शीत्सांग ग्रुप लिमिटेड कंपनी से मिली ताजा खबर के अनुसार, इस जून के अंत तक चीन में पहली पठारीय इलेक्ट्रिफाइड रेलवे ल्हासा-लिनची रेलवे के संचालन को चार साल पूरे हो गए हैं। उसने कुल 39 लाख 50 हजार यात्रियों को सेवा दी और 12 लाख 70 हजार टन वस्तुओं का परिवहन किया।

ध्यान रहे 25 जून 2021 को ल्हासा-लिनची रेलवे का संचालन शुरू हुआ, जिसने दक्षिण पूर्वी शीत्सांग में रेलवे नहीं होने का इतिहास समाप्त किया। इस रेलवे की कुल लंबाई 435 किलोमीटर है और 90 प्रतिशत से अधिक भाग 3,000 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। खास बात है कि पुलों और सुरंगों का अनुपात 74.6 प्रतिशत है।

इस मार्च में छिंगहाई शीत्सांग ग्रुप लिमिटेड कंपनी ने छिंगहाई प्रांत की राजधानी शीनिंग से लिनची जाने वाली विशेष पर्यटन रेलगाड़ी खोली, जिससे छिंगहाई और शीत्सांग के सांस्कृतिक व पर्यटन संसाधन के संयुक्त विकास को बढ़ावा मिला।

बताया गया है कि यालुत्सांगपु वृहद घाटी समेत इस रेलवे लाइन के पास स्थित दर्शनीय स्थलों में पर्यटकों की संख्या दोगुने से अधिक हो गई है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एबीएम/

Related posts

Loading...

More from author

Loading...