लोगों की आवाजाही को सरल बनाने को तैयार : चीनी विदेश मंत्रालय

बीजिंग, 23 जुलाई (आईएएनएस)। चीनी विदेश मंत्रालय की नियमित प्रेस वार्ता में एक संवाददाता के सवाल पर कि ‘भारत ने घोषणा की है कि 24 जुलाई 2025 से चीनी नागरिक पर्यटन वीजा का आवेदन कर भारत की यात्रा कर सकेंगे।’ इसके प्रति चीन की क्या प्रतिक्रिया है।

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता क्वो च्याखुन ने बताया कि हमने इस सकारात्मक कदम पर ध्यान दिया है। लोगों की आवाजाही में सरलता बढ़ाना विभिन्न पक्षों के समान हित में है। चीन भारत के साथ संपर्क और सलाह-मशविरा बनाए रखकर दोनों देशों के लोगों की आवाजाही में सरलता का स्तर निरंतर बढ़ाने को तैयार है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एबीएम/

Related posts

Loading...

More from author

Loading...