क्वालालंपुर में चीनी और अमेरिकी विदेश मंत्रियों के बीच मुलाकात हुई

बीजिंग, 12 जुलाई (आईएएनएस)। चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने 11 जुलाई को मलेशिया की राजधानी क्वालालंपुर में अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को एंटोनियो रुबियो से मुलाकात की। दोनों पक्षों ने चीन-अमेरिका संबंधों और समान चिंता वाले मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया।

वांग यी ने चीन-अमेरिका संबंधों के विकास पर चीन के सैद्धांतिक रुख को व्यापक रूप से प्रस्तुत किया और इस बात पर जोर दिया कि दोनों पक्षों को दोनों राष्ट्राध्यक्षों द्वारा प्राप्त महत्वपूर्ण आम सहमति को ठोस नीतियों और कार्रवाइयों में बदलना चाहिए।

उन्होंने आशा व्यक्त की कि अमेरिका चीन के प्रति वस्तुनिष्ठ, तर्कसंगत और व्यावहारिक दृष्टिकोण अपनाएगा, शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व और उभय-जीत सहयोग के लक्ष्य के साथ अपनी चीन नीति तैयार करेगा, चीन के साथ समान, सम्मानजनक और पारस्परिक रूप से लाभकारी व्यवहार करेगा और नए युग में चीन और अमेरिका के साथ मिलकर सही रास्ता खोजेगा।

दोनों पक्ष इस बात पर सहमत हुए कि बैठक सकारात्मक, व्यावहारिक और रचनात्मक थी तथा उन्होंने राजनयिक चैनलों और सभी क्षेत्रों में सभी स्तरों पर संचार और संवाद को मजबूत करने, द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने में राजनयिक विभागों की भूमिका को पूर्ण रूप से निभाने, तथा मतभेदों को प्रबंधित करते हुए सहयोग के क्षेत्रों का विस्तार करने के तरीकों का पता लगाने पर सहमति व्यक्त की।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एबीएम/

Related posts

Loading...

More from author

Loading...