कई घंटों तक अंधेरे में डूबा रहा पाकिस्तान

Pakistan electric

इस्लामाबाद: पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के महत्वपूर्ण हिस्सों लाहौर और कराची में कई घंटों तक बिजली गुल रही। एक रिपोर्ट के मुताबिक नेशनल ग्रिड की सिस्टम फ्रीक्वेंसी कम होने की वजह से बिजली व्यवस्था में खराबी आ गई। पाकिस्तानी के ऊर्जा मंत्रालय का कहना है कि सिस्टम मेंटेनेंस का काम तेजी से आगे बढ़ रहा है। एक खबर के मुताबिक बलूचिस्तान को बिजली की आपूर्ति करने वाली सभी ट्रांसमिशन लाइनें ट्रिप हो गई। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस समय कराची का लगभग 90 प्रतिशत हिस्सा अंधेरे में डूबा रहा। क्वेटा इलेक्ट्रिक सप्लाई कंपनी के मुताबिक गुड्डू से क्वेटा जाने वाली दो ट्रांसमिशन लाइनें ट्रिप हो गईं। ‎जिससे क्वेटा समेत बलूचिस्तान के 22 जिले में बत्ती गुल रही। लाहौर और कराची के कई इलाकों में भी ‎बिना बिजली के रहे।




Related posts

Loading...

More from author

Loading...