जनरल उपेंद्र द्विवेदी की अल्जीरिया यात्रा, वैश्विक सुरक्षा चुनौतियों पर होगा विचार-विमर्श

नई दिल्ली, 24 अगस्त (आईएएनएस) भारतीय सेना प्रमुख रविवार को अल्जीरिया की एक महत्वपूर्ण यात्रा के लिए रवाना हुए हैं। सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी 25 से 28 अगस्त तक अल्जीरिया के आधिकारिक दौरे पर रहेंगे। भारतीय सेनाध्यक्ष का यह दौरा हाल ही में भारत के राष्ट्रपति और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) की अल्जीरिया यात्राओं के बाद हो रहा है।

रक्षा मंत्रालय का मानना है कि सेना प्रमुख की यह यात्रा भारत व अल्जीरिया दोनों देशों के संबंधों को और मजबूत बनाने की दिशा में अहम कदम है। रक्षा मंत्रालय के अनुसार जनरल उपेंद्र द्विवेदी के इस दौरे का मुख्य उद्देश्य भारत और अल्जीरिया के बीच रक्षा एवं सुरक्षा सहयोग को सुदृढ़ करना है।

इसमें आर्मी टू आर्मी सहयोग को बढ़ावा देना, क्षेत्रीय और वैश्विक सुरक्षा चुनौतियों पर विचार-विमर्श करना तथा रक्षा उद्योग सहयोग के नए अवसर तलाशना शामिल है। अल्जीरिया में अपने प्रवास के दौरान जनरल द्विवेदी अल्जीरिया के वरिष्ठ सैन्य नेतृत्व से मुलाकात करेंगे। वे यहां अल्जीरिया के जनरल सईद चानेग्रिहा (रक्षा मंत्री के प्रतिनिधि एवं पीपुल्स नेशनल आर्मी के चीफ ऑफ स्टाफ), लेफ्टिनेंट जनरल मोस्तेफा स्माली (कमांडर, लैंड फोर्सेज), और भारत की राजदूत डॉ. स्वाति कुलकर्णी से मुलाकात करेंगे।

इसके अलावा, वे अल्जीरिया स्थित स्कूल ऑफ कमांड एंड मेजर स्टाफ, चेरचेल मिलिट्री एकेडमी का दौरा करेंगे और शहीदों की याद में बनाए गए मेमोरियल पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

गौरतलब है कि इससे पहले, 30 जुलाई से 1 अगस्त 2025 तक अल्जीयर्स में आयोजित डिफेन्स सेमिनार में भारतीय रक्षा उद्योगों ने अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन किया था, जिससे उद्योग एवं प्रौद्योगिकी सहयोग की नींव रखी गई। रक्षा मंत्रालय का कहना है कि सेना प्रमुख का यह दौरा भारत-अल्जीरिया के ऐतिहासिक संबंधों को और गहराई देगा तथा साझा सुरक्षा हितों, क्षेत्रीय स्थिरता और रक्षा सहयोग को नई गति प्रदान करेगा।

--आईएएनएस

जीसीबी/एएस

Related posts

Loading...

More from author

Loading...