-नाटो और जी-7 देशों ने आपात बैठक बुलाई, रूस ने कहा उसने नहीं फेंकी मिसाइल, यह विवाद बढ़ाने का प्रयास
वारसॉ: पोलैंड ने बुधवार को दावा किया कि यूक्रेन के पास पूर्वी हिस्से में एक रूसी रॉकेट अटैक में दो पोलिश लोगों की मौत हो गई है। हालांकि, रूस ने पोलैंड पर मिसाइल अटैक से इनकार किया है, लेकिन पोलैंड ने वारसॉ में रूसी राजदूत को स्पष्टीकरण के लिए बुलाया है। पोलिश विदेश मंत्रालय ने कहा कि मंगलवार की दोपहर रूसी रॉकेट यूक्रेन की सीमा से लगभग 6 किलोमीटर दूर पूर्वी पोलैंड के एक गांव प्रेजवोडो में गिरा, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है।
पोलैंड का यह बयान विस्फोट को लेकर अब तक की सबसे विस्तृत टिप्पणी थी। घटना के बाद से नाटो देशों में लगातार बैठकों का दौर जारी है। मामले पर अमेरिका ने कहा कि वह अभी पोलैंड से आने वाली खबरों की पुष्टि नहीं कर सकता है। फिलहाल इसकी पुष्टि की जा रही है। नाटो के सदस्य सामूहिक रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसलिए पोलैंड पर रूस की स्ट्राइक यूक्रेन युद्ध के संघर्ष को और बढ़ा सकती है। नाटो के एक अधिकारी ने कहा कि ‘नाटो’ पोलैंड के साथ निकटता से समन्वय कर उसकी रिपोर्ट पर गौर कर रहा है।
पोलैंड के प्रधानमंत्री माटुस्ज मोरावीक ने कहा कि पोलैंड सैन्य इकाइयों की तैयारी बढ़ा रहा है, साथ ही यह निर्धारित कर रहा कि नाटो के अनुच्छेद 4 के तहत सहयोगियों से परामर्श किया जाए या नहीं। पूरे मामले को लेकर व्हाइट हाउस ने भी बयान जारी किया है। व्हाइट हाउस ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने पोलिश राष्ट्रपति आंद्रेज डूडा से फोन पर बात की है।
बाइडन ने वाशिंगटन की ‘नाटो’ के प्रति प्रतिबद्धता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि वह पोलैंड की जांच का समर्थन करेंगे। वाशिंगटन में पेंटागन, व्हाइट हाउस और अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा कि वे अभी रिपोर्ट की पुष्टि नहीं कर सकते। अधिक जानकारी के लिए वे पोलैंड सरकार के साथ संपर्क में हैं। अमेरिकी विदेश विभाग ने रिपोर्ट को अविश्वसनीय बताया है।
पूरे घटनाक्रम को लेकर अब अन्य देशों ने भी प्रतिक्रिया की है। जर्मनी और कनाडा ने कहा है कि वे मामले की निगरानी कर रहे हैं। यूरोपीय संघ, नीदरलैंड और नार्वे ने कहा कि वे घटना का विवरण देख रहे हैं। फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रोन ने भी जांच के आदेश दिए हैं। पूरे घटनाक्रम को लेकर जहां नाटो ने आपातकालीन बैठक बुलाई है, वहीं अन्य देशों ने भी बयान जारी कर जांच की बात कही है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने भी रूस पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि रूसी मिसाइलों ने पोलैंड में लोगों को मारा है। हालांकि रूसी रक्षा मंत्रालय ने इस बात से इंकार किया है कि रूसी मिसाइलों ने पोलिश क्षेत्र में हमला किया है। रूस ने एक बयान जारी कर कहा कि पोलैंड के अंदर रूस ने कोई हमला नहीं किया। विवाद को बढ़ाने के लिए जानबूझकर ये सब बातें की जा रही हैं।