इस्लामाबाद: पाकिस्तान के इस्लामाबाद में आतंकी हमले की आशंका के बीच पुलिस अलर्ट हो गई है। किसी भी तरह के आतंकी हमले से निपटने के लिए पुलिस ने प्लान तैयार किया है। इसके तहत राजधानी को हाई अलर्ट पर रखा गया है। इस्लामाबाद पुलिस ने यह प्लान अमेरिका ब्रिटेन सहित कई देशों के अलर्ट के बाद तैयार किया है।
दरअसल इस्लामाबाद के मशहूर मैरिएट होटल पर आतंकी हमले का खतरा बताकर अमेरिका सहित कई देशों ने अपने नागरिकों को अलर्ट रहने के लिए कहा है। इन देशों में अमेरिका के साथ ब्रिटेन ऑस्ट्रेलिया और सऊदी अरब भी शामिल हैं।
वहीं आतंकी हमले के खतरे को देखकर इस्लामाबाद पुलिस ने जो खास प्लान तैयार किया है उसमें राजधानी के चप्पे-चप्पे पर कड़ी नजर रखी जाएगी। पुलिस के प्लान के अनुसार इस्लामाबाद में 25 अस्थायी चेक पोस्ट बनाए गए हैं। शहर में लगे कैमरों की मदद से भी निगरानी की जा रही है। इसके साथ ही मेट्रो सर्विस पैसेंजर्स पर भी वीडियो रिकॉर्डिंग के जरिए नजर रखी जा रही है। इतना ही नहीं इस्लामाबाद पुलिस ने कहा कि जिन गाड़ियों पर गलत नंबर प्लेट या बिना नंबर प्लेट कोई वाहन शहर में घूमता हुआ मिलेगा तब उन सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी। पुलिस ने शहर में आने वाले विदेशी नागरिकों के लिए भी एडवाइजरी जारी की है। पुलिस की ओर से इस्लामाबाद आने वाले सभी विदेशी नागरिकों से कहा गया है कि वे हमेशा अपना आईडी कार्ड जरूर साथ रखें। वहीं शहर में मकान मालिकों से कहा गया है कि किरायदारों का पुलिस थानों में सत्यापन कराएं।
वहीं इस्लामाबाद पुलिस ने कहा है कि जिन जगहों पर स्थानीय और विदेशी मूल के कर्मचारी बिना सत्यापन कराए काम कर रहे हैं उन सभी की जांच होगी। इसके साथ ही पुलिस ने शहरवासियों से अपील की है कि अगर उन्हें कुछ भी संदेहजनक नजर आए तो तुरंत इस बात की जानकारी पुलिस को हेल्पलाइन के जरिए दें। पाकिस्तानी मंत्री राणा सनाउल्लाह ने मामले में अपडेट दिया। उन्होंने बताया कि सुसाइड अटैक में शामिल एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
इस्लामाबाद में सुसाइड अटैक के बाद अमेरिका ब्रिटेन ऑस्ट्रेलिया और सऊदी अरब ने अपने नागरिकों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है। साल 2008 में हुए आतंकी हमले को ध्यान में रखकर पाकिस्तान में अमेरिकी दूतावास की ओर से अपने नागरिकों के लिए सबसे पहले बयान बयान जारी किया गया। अमेरिकी दूतावास की ओर से सभी नागरिकों को इस्लामाबाद के लग्जरी होटल में न जाने की सलाह दी गई है। बयान में कहा गया है कि अमेरिकी सरकार को आशंका है कि कुछ संदिग्ध इस्लामाबाद के एक होटल में अमेरिकी नागरिकों पर आतंकी हमले की साजिश रच रहे हैं।वहीं ब्रिटेन की ओर से भी अपने नागरिकों को अलर्ट रहने की सलाह दी गई। वहीं ऑस्ट्रेलिया उच्चायुक्त ने भी अपने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वे इस्लामाबाद के फाइव स्टार होटल जाने से बचें। इसी कड़ी में सऊदी दूतावास की ओर से अपने नागरिकों को चौकस रहने और बिना किसी काम इधर-उधर ना घूमने की सलाह दी है।