इज़राइल के लिए जासूसी करने के दोषी युवक को ईरान ने दे दी फांसी

ईरान ने इज़राइल के मोसाद के लिए जासूसी करने के दोषी को फांसी दी, तनाव बढ़ा
Iran execution

तेहरान: ईरान ने इज़रायली खुफिया एजेंसी मोसाद के लिए जासूसी करने के दोषी एक व्यक्ति को फांसी की सजा दी है। सरकारी समाचार एजेंसी इरना ने इसकी जानकारी दी है। 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जासूसी का आरोपी मोहसन लंगरनेशिन को बुधवार को फांसी दी गई। उस पर इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कोर (आईआरजीसी) के एक अधिकारी की हत्या में भी संलिप्त होने का आरोप था। ईरानी अधिकारियों का दावा है कि मोहसन को वर्ष 2020 में मोसाद ने भर्ती किया था और उसने जॉर्जिया और नेपाल में इज़राइली अधिकारियों से मुलाकात की थी। आरोपों के मुताबिक, वह संवेदनशील खुफिया जानकारी इज़राइल को मुहैया करा रहा था, जिससे राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा उत्पन्न हो गया।

गौरतलब है कि यह फांसी ऐसे समय दी गई है जबकि ईरान और इज़राइल के बीच परमाणु कार्यक्रमों और सुरक्षा मुद्दों को लेकर तनाव लगातार बना हुआ है। ईरान ने इस कार्रवाई को देश की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम बताया है।

 

Related posts

Loading...

More from author

Loading...