फ्रांसीसी मित्र ने जापानी आक्रमण विरोधी युद्ध की ऐतिहासिक तस्वीरें दान कीं

बीजिंग, 5 अगस्त (आईएएनएस)। फ्रांस स्थित चीनी दूतावास ने फ्रांसीसी मित्र मार्कस डेरेटेस द्वारा चीन को दान की गई जापानी आक्रमण विरोधी युद्ध की ऐतिहासिक तस्वीरों का हस्तांतरण समारोह आयोजित किया।

इस मौके पर फ्रांस स्थित चीनी दूतावास के मिनिस्टर छन तोंग ने मार्कस से मुलाकात की और उन्हें दान प्रमाणपत्र व धन्यवाद पत्र आदि दस्तावेज दिए।

बताया जाता है कि मार्कस ने जापानी आक्रमण विरोधी युद्ध के लिए शांगहाई सोंगहू स्मारक हॉल को अपने दादा रोजर पियरे लॉरेंस द्वारा एकत्रित 618 ऐतिहासिक तस्वीरें निःशुल्क दान कीं।

सभी तस्वीरें गत 30 से 50 के दशक में छपी हुई थीं। इनमें शांगहाई की लड़ाई के बारे में तस्वीरें बहुत अधिक हैं। जापानी आक्रमण विरोधी युद्ध के लिए शांगहाई सोंगहू स्मारक हॉल ने सभी तस्वीरों को स्थायी रूप से संग्रहित किया।

मार्कस ने आशा जताई कि इन तस्वीरों के जरिए और अधिक पश्चिमी लोग, विशेषकर युवा लोग सही इतिहास को समझ सकेंगे।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एबीएम/

Related posts

Loading...

More from author

Loading...