फिलीपींस ने आतंक के खिलाफ जताई भारत के साथ खड़े रहने की प्रतिबद्धता, पीएम मोदी ने जताया आभार

फिलीपींस ने आतंक के खिलाफ जताई भारत के साथ खड़े रहने की प्रतिबद्धता, पीएम मोदी ने जताया आभार

नई दिल्ली, 5 अगस्त (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड आर. मार्कोस जूनियर के बीच मंगलवार को हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय बैठक हुई। इस दौरान दोनों नेताओं ने पहलगाम आतंकी हमले पर चर्चा की। पीएम मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ समर्थन जताने के लिए राष्ट्रपति मार्कोस का आभार व्यक्त किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने द्विपक्षीय बैठक में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, "हम पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा करने के लिए और आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई में हमारे साथ खड़े रहने के लिए फिलीपींस सरकार और राष्ट्रपति का आभार व्यक्त करते हैं।"

इस दौरान प्रधानमंत्री ने फिलीपींस और भारत की दोस्ती पर भी बात की। पीएम मोदी ने कहा, "मैं फिलीपींस के राष्ट्रपति और उनके डेलीगेशन का भारत में हार्दिक स्वागत करता हूं। इस वर्ष भारत और फिलीपींस अपने डिप्लोमेटिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं और इस संदर्भ में उनकी यह यात्रा विशेष महत्त्व रखती है। हमारे डिप्लोमेटिक संबंध भले ही नए हैं, लेकिन हमारी सभ्यताओं के संपर्क बहुत प्राचीन काल से हैं। फिलीपींस की रामायण- 'महाराडिया लवाना' हमारे सदियों पुराने सांस्कृतिक संबंधों का जीवंत प्रमाण है। अभी जारी किए गए डाक टिकट, जिनमें दोनों देशों के राष्ट्रीय पुष्प हैं, हमारी मित्रता की महक दर्शाते हैं।"

पीएम मोदी ने कहा, "लंबे समय से भारत और फिलीपींस के संबंध संवाद और सहयोग की मजबूत नींव पर टिके हैं। आज, राष्ट्रपति आर. मार्कोस जूनियर और मैंने आपसी सहयोग, क्षेत्रीय मुद्दों और वैश्विक परिस्थितियों पर गहन चर्चा की। मुझे यह घोषणा करते हुए प्रसन्नता हो रही है कि हमने अपने द्विपक्षीय संबंधों को रणनीतिक साझेदारी का दर्जा देने का निर्णय लिया है। इस साझेदारी की व्यापक संभावनाओं को ठोस परिणामों में बदलने के लिए हमने एक विस्तृत एक्शन प्लान भी तैयार किया है।"

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारा द्विपक्षीय व्यापार तेजी से बढ़ रहा है और यह 3 बिलियन डॉलर के आंकड़े को पार कर चुका है। इसे और सशक्त करने के लिए भारत-आसियान मुक्त व्यापार समझौता की समीक्षा को शीघ्र पूरा करना हमारी प्राथमिकता है। साथ ही, हमने एक द्विपक्षीय तरजीही व्यापार समझौते की दिशा में कदम बढ़ाने का फैसला किया है।

--आईएएनएस

एफएम/

Related posts

Loading...

More from author

Loading...