PLA 98th Anniversary: वाशिंगटन में दक्षिण कोरियाई विदेश मंत्री: मार्को रुबियो से की मुलाकात, ट्रेड डील को लेकर हुई बात

पीएलए की 98वीं वर्षगांठ पर ताइवान को लेकर कड़ा संदेश, वैश्विक सहयोग का संकल्प
वाशिंगटन में दक्षिण कोरियाई विदेश मंत्री: मार्को रुबियो से की मुलाकात, ट्रेड डील को लेकर हुई बात

वाशिंगटन:  दक्षिण कोरियाई विदेश मंत्री चो ह्यून वाशिंगटन में अपने समकक्ष मार्को रुबियो से मुलाकात की। दोनों ने ट्रेड डील समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा की।

दक्षिण कोरिया के नए राष्ट्रपति जल्द ही एक शिखर सम्मेलन में शामिल होने अमेरिका आएंगे, उन तैयारियों का भी जायजा लेने ह्ययून अमेरिका पहुंचे हैं।

चो ह्यून और अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो की यह बैठक ऐसे समय पर हुई है जब गुरुवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ को लेकर बड़े ऐलान किए।

उन्होंने कहा कि दो सप्ताह बाद वे व्हाइट हाउस में कोरियाई राष्ट्रपति ली से मुलाकात कर एक नए ट्रेड डील को आकार देंगे।

योनहाप समाचार एजेंसी के अनुसार, चो और रुबियो की इस मुलाकात में कई विषयों पर गंभीर चर्चा हुई। इसमें उत्तर कोरिया के परमाणु खतरे, द्विपक्षीय संबंधों को बेहतर करने और क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर समन्वय को लेकर मंत्रणा की गई।

अमेरिकी विदेश विभाग के प्रधान उप प्रवक्ता टॉमी पिगॉट ने एक प्रेस ब्रीफिंग में इस बैठक की जानकारी दी और अमेरिका-कोरिया व्यापार समझौते पर भी टिप्पणी की।

पिगॉट ने कहा, "यह व्यापार समझौता, जो आज विदेश मंत्री रुबियो और कोरिया के विदेश मंत्री चो ह्यून की बैठक के साथ हुआ है, अमेरिका-आरओके गठबंधन की मजबूत स्थिति को दर्शाता है। यह गठबंधन पिछले 70 वर्षों से कोरियाई प्रायद्वीप और इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और समृद्धि का आधार रहा है।"

गौरतलब है कि अमेरिका, दक्षिण कोरिया को आरओके (रिपब्लिक ऑफ कोरिया) के नाम से संबोधित करता है।

माना जा रहा है कि चो और रुबियो इस बैठक के दौरान ली-ट्रंप शिखर सम्मेलन के एजेंडा और समय निर्धारण पर भी बात कर सकते हैं।

इस बीच, कोरिया के उद्योग मंत्री किम जुंग-क्वान (जो व्यापार वार्ता प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं) ने बताया कि ट्रंप राष्ट्रपति ली से जल्द मुलाकात करना चाहते हैं और उन्होंने विदेश मंत्री रुबियो को इस बैठक को शीघ्र तय करने का निर्देश दिया है।

 

 

Related posts

Loading...

More from author

Loading...