चुनावी तैयारियों का जायजा लेने बांग्लादेश जाएगी यूरोपीय संघ की टीम

ढाका, 4 अगस्त (आईएएनएस)। बांग्लादेश में अगले साल होने वाले 13वें संसदीय चुनाव से पहले यूरोपीय संघ (ईयू) की एक प्री-इलेक्शन ऑब्जर्वर टीम सितंबर में बांग्लादेश का दौरा करेगी ताकि चुनावी माहौल का मूल्यांकन किया जा सके। यह जानकारी सोमवार को बांग्लादेश के चुनाव आयोग के वरिष्ठ सचिव अख्तर अहमद ने दी।

उन्होंने बताया, “यूरोपीय संघ की एक प्री-इलेक्शन पर्यवेक्षक टीम सितंबर के मध्य में बांग्लादेश आएगी। इसमें तीन अंतरराष्ट्रीय और चार स्थानीय पर्यवेक्षक शामिल होंगे।” अहमद ने बताया कि विदेश मंत्रालय से इस संबंध में औपचारिक सूचना मिली है।

चुनाव आयोग की तैयारियों के बारे में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि टीम यह आकलन करेगी कि आयोग आगामी संसदीय चुनावों के लिए कितनी तैयार है।

यूनाइटेड न्यूज ऑफ बांग्लादेश के अनुसार, अहमद ने कहा कि कानून के मुताबिक सभी पंजीकृत राजनीतिक दलों को हर साल 31 जुलाई तक पिछली कैलेंडर वर्ष की ऑडिट रिपोर्ट जमा करनी होती है। 51 पंजीकृत दलों में से 30 दलों ने रिपोर्ट जमा कर दी है, जबकि 15 दलों ने समय बढ़ाने का अनुरोध किया है। छह दल नए पंजीकृत हुए हैं।

नए पंजीकृत दलों में से एक ने कहा है कि पिछली साल की रिपोर्ट देने के लिए वे फिलहाल पात्र नहीं हैं। बाकी पांच दलों ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। अहमद ने बताया कि यह आंकड़ा चुनाव आयोग सचिवालय से आयोग को भेजा जाएगा, जो आगे की कार्रवाई तय करेगा।

अहमद ने बताया कि चुनाव आयोग को 22 जून की समयसीमा तक नए दलों के पंजीकरण के लिए कुल 148 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से तीन आवेदन डुप्लिकेट पाए गए। शेष 145 वैध आवेदनकर्ताओं को दस्तावेजों में त्रुटियों को ठीक करने के लिए कहा गया है।

इनमें से 80 दलों ने आवश्यक दस्तावेज जमा कर दिए हैं, छह दलों ने समय मांगा है और 59 ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। उन्होंने कहा कि इन मामलों को भी आयोग के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।

अहमद ने बताया कि आयोग 10 अगस्त तक दो पूरक मतदाता सूचियां जारी करेगा, एक नई पंजीकृत मतदाताओं की और दूसरी मृत मतदाताओं के नाम हटाने के लिए। 21 अगस्त तक नागरिक इन सूचियों में सुधार, पते में बदलाव या मृत/अयोग्य मतदाताओं के नाम हटवाने के लिए आवेदन कर सकेंगे।

उन्होंने बताया कि इस वर्ष कुल तीन मतदाता सूचियां प्रकाशित होंगी। पहली 2 मार्च को जारी हुई थी, दूसरी 31 अगस्त को आएगी और तीसरी चुनाव कार्यक्रम घोषित होने से पहले नई पात्रता के आधार पर प्रकाशित की जाएगी।

--आईएएनएस

डीएससी/

Related posts

Loading...

More from author

Loading...