बीजिंग, 20 जुलाई (आईएएनएस)। राइन-रूहर विश्व विश्वविद्यालय ग्रीष्मकालीन खेलों में, चीनी प्रतिनिधिमंडल ने कुल 2 स्वर्ण, 3 रजत और 1 कांस्य पदक जीता।
डाइविंग प्रतियोगिता में जेंग जुनय्जी और मो योंगहुआ ने पुरुषों की 10 मीटर प्लेटफॉर्म डाइविंग में स्वर्ण और रजत पदक जीते। जेंग जुनय्जी की चौथी छलांग, 207सी, को पूरे स्थल में एकमात्र 10 अंक प्राप्त हुए, जिसका सभी दर्शकों ने उत्साहवर्धन किया और तालियां बजाईं।
पुरुषों की 68 किग्रा ताइक्वांडो स्पर्धा के फाइनल में चीनी एथलीट लियांग युशुआई ने रजत पदक जीता। इससे पहले लुओ मियाओयी ने महिलाओं की 46 किलोग्राम ताइक्वांडो प्रतियोगिता में चीनी टीम के लिए कांस्य पदक जीता।
तैराकी के क्षेत्र में भी प्रतिस्पर्धा उतनी ही कड़ी थी। महिलाओं की 100 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में एक चीनी एथलीट ने स्वर्ण पदक जीता।
वहीं, अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल द्वारा जीते गए चारों स्वर्ण पदक तैराकी प्रतियोगिताओं से आए थे। वर्तमान में, अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल 9 स्वर्ण, 6 रजत और 11 कांस्य पदक के साथ पदक तालिका में शीर्ष पर है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
--आईएएनएस
एबीएम/