बीजिंग, 25 जुलाई (आईएएनएस)। 2025 राइन-रूहर विश्व विश्वविद्यालय ग्रीष्मकालीन खेलों में, 24 जुलाई को चीनी प्रतिनिधिमंडल ने दो स्वर्ण पदक जीते। शू हेंग ने पुरुषों की लंबी कूद प्रतियोगिता जीती, जो इस स्पर्धा में चीनी प्रतिनिधिमंडल का पहला ट्रैक एंड फील्ड स्वर्ण पदक है। चाओ शांग ने महिला एकल टेबल टेनिस चैंपियनशिप जीती।
अत्यधिक लोकप्रिय ट्रैक एंड फील्ड क्षेत्र में, चीनी एथलीट शू हेंग ने 8.09 मीटर के स्कोर के साथ पुरुषों की लंबी कूद का स्वर्ण पदक जीता, जापान के फुजिवारा ताकाकी ने 8.00 मीटर की छलांग लगाकर रजत पदक जीता, और जर्मन एथलीट लुका हेडेन तीसरे स्थान पर रहे। पुरुषों की शॉटपुट स्पर्धा के फ़ाइनल में, चीनी एथलीट शिंग च्याल्यांग ने 20.08 मीटर के स्कोर के साथ रजत पदक जीता, जबकि दक्षिण अफ़्रीकी एथलीट एडेन स्मिथ ने 20.25 मीटर के स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीता।
महिला एकल टेबल टेनिस फ़ाइनल में, चीनी टीम की चाओ शांग ने चीनी ताइपे टीम की हुआंग युयी को 4:0 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। सुन चेंग और वांग श्याओथोंग ने क्रमशः पुरुष और महिला एकल में कांस्य पदक जीते।
पदक सूची में, अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल 28 स्वर्ण, 20 रजत और 25 कांस्य पदकों के साथ शीर्ष पर रहा, चीनी प्रतिनिधिमंडल 21 स्वर्ण, 21 रजत और 7 कांस्य पदकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा, और जापानी प्रतिनिधिमंडल 15 स्वर्ण, 9 रजत और 16 कांस्य पदकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
--आईएएनएस
एएस/