चीन ने यूएन सुरक्षा परिषद में सीरिया पर इजरायल के हमले की निंदा की

बीजिंग, 18 जुलाई (आईएएनएस)। संयुक्त राष्ट्र स्थित चीन के उप प्रतिनिधि कंग श्वांग ने 17 जुलाई को सीरिया सवाल पर यूएन सुरक्षा परिषद की खुली आपात बैठक पर भाषण देते हुए सीरिया पर इजरायली हमले की निंदा की।

कंग श्वांग ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में इजरायल ने सीरिया के कई क्षेत्रों पर हवाई हमला किया। इजरायल की कार्रवाइयों ने अंतरराष्ट्रीय कानूनों का गंभीर उल्लंघन किया है, सीरिया की प्रभुसत्ता, सुरक्षा और प्रादेशिक अखंडता का अतिक्रमण किया और सीरिया की शांति, स्थिरता तथा राजनीतिक संक्रमण में नए जटिल तत्व लाए हैं। चीन साफ तौर पर इसकी निंदा करता है। चीन इजराइल से फौरन ही सीरिया पर सैन्य हमला बंद करने और यथाशीघ्र ही सीरिया की भूमि से हटने की अपील करता है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय की मान्यता है कि गोलान क्षेत्र सीरिया की भूमि है। सीरिया की प्रभुसत्ता, एकीकरण और अखंडता का समादर और सम्बंधित यूएन सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव लागू करने चाहिए।

कंग श्वांग ने कहा कि वर्तमान में मध्य पूर्व में ज्वलंत मुद्दे एक के बाद एक पैदा हो रहे हैं, नए व पुराने प्रतिद्वंद मिश्रित हैं और मुठभेड़ बनी हुई है। ऐसी स्थिति मध्य पूर्व के विभिन्न देशों के हितों में नहीं है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के समान हितों के प्रतिकूल भी है। सुरक्षा परिषद को मध्य पूर्व में चिरस्थाई सुरक्षा के लिए सक्रिय कोशिशें करनी चाहिए। चीन अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ इसके लिए रचनात्मक भूमिका निभाने को तैयार है।

(साभार-चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)

--आईएएनएस

एएस/

Related posts

Loading...

More from author

Loading...