चीन ने विश्व कृत्रिम बुद्धिमत्ता सहयोग संगठन का प्रस्ताव रखा

बीजिंग, 27 जुलाई (आईएएनएस)। चीनी सरकार ने एक विश्व कृत्रिम बुद्धिमत्ता सहयोग संगठन की स्थापना का प्रस्ताव रखा है, जिसका मुख्यालय शांगहाई में स्थापित करने पर विचार किया जा रहा है।

यह पहल बहुपक्षवाद को बढ़ावा देने, वैश्विक शासन में सुधार करने और संयुक्त परामर्श, संयुक्त निर्माण और साझाकरण के सिद्धांतों के माध्यम से वैश्विक दक्षिण की आवाज का समर्थन करने के चीन के प्रयासों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।

इसका उद्देश्य डिजिटल और कृत्रिम बुद्धिमत्ता के बीच की खाई को पाटना और इस तेजी से बढ़ते क्षेत्र के विकास को बढ़ावा देना है।

इस संगठन की स्थापना का मुख्य लक्ष्य कृत्रिम बुद्धिमत्ता के क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को मजबूत करना है। शांगहाई में मुख्यालय स्थापित करने का शुरुआती विचार चीन, विशेषकर शांगहाई की कृत्रिम बुद्धिमत्ता में अग्रणी स्थिति का लाभ उठाना है, ताकि वैश्विक सहमति बनाई जा सके, व्यावहारिक सहयोग को बढ़ावा दिया जा सके और कृत्रिम बुद्धिमत्ता के लाभों को पूरी मानव जाति तक पहुंचाया जा सके।

चीन इस पहल में शामिल होने के इच्छुक देशों के साथ प्रासंगिक व्यवस्थाओं पर चर्चा करेगा, जिसमें संप्रभुता का सम्मान, समानता बनाए रखना और देशों को उनकी अपनी राष्ट्रीय परिस्थितियों के अनुसार कृत्रिम बुद्धिमत्ता सहयोग करने में सहायता करना शामिल होगा।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एबीएम/

Related posts

Loading...

More from author

Loading...