चीन ने अमेरिका से कथित थाइवान गैर-भेदभाव अधिनियम आगे नहीं बढाने का अनुरोध किया

बीजिंग, 3 जुलाई (आईएएनएस)। चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने अमेरिकी प्रतिनिधि सदन द्वारा हाल ही में पारित किए गए तथाकथित थाइवान गैर-भेदभाव अधिनियम संबंधी सवाल के जवाब में बल दिया कि थाईवान को संयुक्त राष्ट्र और अन्य प्रभुसत्ता संपन्न देशों से गठित अंतर्राष्ट्रीय संगठनों में भाग लेने का कोई आधार, कारण और अधिकार नहीं है।

रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी प्रतिनिधि सदन ने हाल ही में कथित थाईवान गैर-भेदभाव अधिनियम पारित कर अमेरिकी सरकार से अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष में चीन के थाईवान क्षेत्र की भागीदारी का समर्थन करने की मांग की।

इसके प्रति माओ निंग ने कहा कि विश्व में सिर्फ एक चीन है और थाईवान चीन का एक अभिन्न अंग है। चीन लोक गणराज्य सरकार समग्र चीन का प्रतिनिधित्व करने वाली एकमात्र वैध सरकार है।

उन्होंने बल दिया कि चीन अमेरिका से एक चीन सिद्धांत और दोनों देशों की तीन संयुक्त विज्ञप्तियों का पालन कर अंतर्राष्ट्रीय कानून व अंतर्राष्ट्रीय संबंधों के बुनियादी नियमों के तहत संबंधित विधेयक आगे बढ़ाना बंद करने और चीन के आंतरिक मामले में दखलंदाजी बंद करने और कथित थाईवानी स्वतंत्रता शक्ति को गलत संदेश नहीं भेजने का आग्रह करता है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एबीएम/

Related posts

Loading...

More from author

Loading...