चीन में पिछले साल अनुसंधान और विकास का निवेश अधिक

बीजिंग, 14 जुलाई (आईएएनएस)। 14वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान चीन ने नवाचार को अभूतपूर्व स्तर पर महत्व दिया। नवाचार उच्च गुणवत्ता वाले विकास का मुख्य प्रेरक शक्ति बन गया है।

आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2024 में पूरे समाज में अनुसंधान और विकास का कुल निवेश 36 खरब युआन तक पहुंचा, जिसमें 13वीं पंचवर्षीय योजना के अंत की तुलना में करीब 50 प्रतिशत का इजाफा हुआ। यह मात्रा दुनिया में दूसरे स्थान पर थी।

अब चीन में अनुसंधान और विकास के निवेश में बड़ी वृद्धि के लिए उद्यम मुख्य शक्ति बन गए हैं। अनुसंधान और विकास के निवेश का 77 प्रतिशत से अधिक हिस्सा उद्यमों से आता है।

14वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान चीन की नवाचार क्षमता में सुधार जारी है। चीन में दुनिया की सबसे बड़ी अनुसंधान और विकास टीम मौजूद है। दुनिया के शीर्ष 100 विज्ञान और प्रौद्योगिकी नवाचार समूहों में से 26 चीन में स्थित हैं।

इसके साथ चीन में 4 लाख 60 हजार से अधिक उच्च तकनीकी उद्यम भी मौजूद हैं। ये सब मिलकर तकनीकी नवाचार और औद्योगिक नवाचार के गहन एकीकरण को बढ़ावा दे रहे हैं।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एबीएम/

Related posts

Loading...

More from author

Loading...