चीन में 1 जुलाई से शुरू होगा राष्ट्रीय रेलवे ग्रीष्मकालीन परिवहन

बीजिंग, 30 जून (आईएएनएस)। चीन स्टेट रेलवे ग्रुप कंपनी लिमिटेड से मिली खबर के अनुसार, 1 जुलाई को 62 दिवसीय 2025 राष्ट्रीय रेलवे ग्रीष्मकालीन परिवहन शुरू होगा।

1 जुलाई से 31 अगस्त तक राष्ट्रीय रेलवे द्वारा 95 करोड़ 30 लाख यात्रियों के आवागमन की उम्मीद है, जो कि पिछले वर्ष की समान अवधि से 5.8% अधिक है, तथा प्रतिदिन औसतन 1 करोड़ 53 लाख 70 हजार यात्रियों के यात्रा करने का अनुमान है।

चीन स्टेट रेलवे ग्रुप कंपनी लिमिटेड के परिवहन विभाग के संबंधित प्रभारी व्यक्ति ने परिचय दिया कि रेलवे विभाग यात्रियों की ग्रीष्मकालीन यात्रा और माल आपूर्ति की आवश्यकताओं को सक्रियता से पूरा करेगा।

1 जुलाई को तीसरी तिमाही की समय सारणी लागू करने के आधार पर एक साथ ग्रीष्मकालीन अस्थायी यात्री ट्रेन समय सारणी को लागू किया जाएगा, 402 अस्थायी यात्री ट्रेनों को जोड़ने की व्यवस्था की जाएगी। राष्ट्रीय रेलवे की प्रतिदिन 11,500 से अधिक यात्री रेलगाड़ियां चलाने की योजना है, जो पिछले वर्ष की समान अवधि से 5.5% की वृद्धि होगी।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एबीएम/

Related posts

Loading...

More from author

Loading...