चीनी कारखाने में आग लगने से 36 लोगों की मौत, 2 लापता

china factory

बीजिंग: मध्य चीन के हेनान प्रांत के आन्यांग शहर में एक कारखाने में भीषण आग लगने से 36 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 2 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि 2 की खोजबीन की जा रही है। आग सोमवार दोपहर करीब 4 बजे लगी। जैसे ही सूचना मिली वैसे ही दमकल कर्मियों को आग बुझाने के लिए तैनात कर दिया गया। करीब 200 से अधिक बचाव कर्मियों और 60 अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर नियंत्रण पाया। 

आग बहुत बढ़ गई थी इस वजह से इसपर काबू पाने में कई घंटे लग गए। यह आग वेनफेंग जिले के कैक्सिंडा ट्रेडिंग कंपनी लिमिटेड या आन्यांग शहर के ‘हाई-टेक जोन’ में लगी। इससे पहले सितंबर महीने में चीन के चांग्शा शहर में भी एक गगनचुंबी इमारत में आग लग गई थी। इस 42 मंजिला इमारत में सरकारी दूरसंचार कंपनी चाइना टेलीकॉम का कार्यालय था। आग की लपटों ने सब कुछ जला कर राख कर दिया था। हालांकि इसमें किसी की मौत नहीं हुई थी।

Related posts

Loading...

More from author

Loading...