चीन के वाणिज्यिक विकास में मिली उपलब्धियां

बीजिंग, 18 जुलाई (आईएएनएस)। चीनी राज्य परिषद के न्यूज कार्यालय ने 18 जुलाई को एक न्यूज ब्रीफिंग का आयोजन किया। इस मौके पर चीनी वाणिज्य मंत्री वांग वनथाओ ने कहा कि 14वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान चीन के उच्च गुणवत्ता वाले वाणिज्यिक विकास में उपलब्धियां हासिल हुईं। उपभोग, विदेशी व्यापार, विदेशी निवेश और बाह्य निवेश व सहयोग आदि विभिन्न क्षेत्रों के प्रमुख लक्ष्य संकेतकों की प्रगति अपेक्षाओं के अनुरूप है।

वांग वनथाओ ने कहा कि 14वीं पंचवर्षीय योजना से चीन में उपभोक्ता बाजार का आकार दुनिया में दूसरे स्थान पर कायम रहा। पिछले चार वर्षों में उपभोक्ता वस्तुओं की कुल खुदरा बिक्री में प्रति वर्ष औसतन 5.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई। इस साल 500 खरब युआन से अधिक होने की उम्मीद है। वास्तविक क्रय शक्ति के संदर्भ में पिछले साल चीन में उपभोक्ता वस्तुओं की कुल खुदरा बिक्री अमेरिका की तुलना में 1.6 गुना है।

आंकड़ों के अनुसार 14वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान निवासियों की सेवा खपत में प्रतिवर्ष औसतन 9.6 फीसदी की वृद्धि हुई। इस साल की पहली छमाही में ट्रेड-इन नीति से 29 खरब युआन से अधिक की बिक्री हुई। करीब 40 करोड़ लोगों को सब्सिडी का लाभ मिला।

वांग वनथाओ के अनुसार 14वीं पंचवर्षीय योजना से अब तक आकर्षित विदेशी निवेश 7 खरब अमेरिकी डॉलर से अधिक हो गया है, जो अनुमान है अधिक है। 14वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान कुल 2 लाख 29 हजार नए विदेशी निवेश वाले उद्यम चीन में स्थापित किए गए। प्रस्थान कर वापसी नीति से वर्ष 2024 में विदेशों से आने वाले पर्यटकों ने 94 अरब 20 करोड़ डॉलर का खर्च किया, जिसमें 77.8 प्रतिशत का इजाफा हुआ।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एएस/

Related posts

Loading...

More from author

Loading...