चीन के साथ अगले 50 वर्षों के सहयोग की योजना बनाएगा ईयू : चीनी विदेश मंत्रालय

बीजिंग, 21 जुलाई (आईएएनएस)। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता क्वो च्याखुन ने सोमवार को हुई प्रेस वार्ता में कहा कि वर्तमान वर्ष चीन और यूरोपीय संघ के बीच राजनयिक संबंध की स्थापना की 50वीं वर्षगांठ है।

25वां चीन-यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन आयोजित होने वाला है। चीन की प्रतीक्षा है कि यूरोपीय संघ चीन के साथ आगे बढ़कर समानताएं एकत्र करेगा, मतभेद दूर करेगा और एक साथ अगले 50 साल के सहयोग की रूपरेखा तैयार करेगा।

ध्यान रहे यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष कोस्टा और यूरोपीय संघ समिति की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन 24 जुलाई को चीन की यात्रा करेंगी। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग उनसे मुलाकात करेंगे और प्रधानमंत्री ली छ्यांग उनके साथ 25वें चीन-यूरोपीय संघ समिट में हिस्सा लेंगे।

प्रवक्ता ने बताया कि बहुध्रुवीकरण बढ़ाने की दो बड़ी शक्तियों, भूमंडलीकरण का समर्थन करने वाले दो बड़े बाजारों और विविधता की वकालत करने वाली दो बड़ी सभ्यताओं के नाते चीन और यूरोपीय संघ का वर्तमान में शिखर सम्मेलन करने का बड़ा महत्व है, जो अंतर्राष्ट्रीय समुदाय का ध्यान खींच रहा है।

प्रवक्ता ने कहा कि चीन और यूरोपीय संघ के सहयोग में भारी उपलब्धियां हासिल हुई हैं, जिसने एक-दूसरे के विकास का समर्थन किया और दोनों पक्षों की करीब 2 अरब जनता को ठोस कल्याण पहुंचाया।

उन्होंने बल दिया कि चीन हमेशा विश्वास करता है कि 50 वर्षों के विकास से चीन और यूरोपीय संघ ने पर्याप्त अनुभव व सकारात्मक ऊर्जा एकत्र की है, जो परिवर्तन और चुनौतियों का निपटारा कर सकेगा।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एबीएम/

Related posts

Loading...

More from author

Loading...