भारत और रूस ने रक्षा सहयोग बढ़ाने की प्रतिबद्धता दोहराई

नई दिल्ली/मास्को, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारत और रूस ने बुधवार को नई दिल्ली में सैन्य एवं सैन्य तकनीकी सहयोग पर अंतर-सरकारी आयोग के सैन्य सहयोग कार्य समूह की पांचवीं बैठक आयोजित की।

इसमें दोनों देशों के बीच चल रहे रक्षा संबंधों को मजबूत करने और मौजूदा द्विपक्षीय सहयोग तंत्र के अंतर्गत नई पहलों पर चर्चा हुई।

राजधानी के मानेकशॉ सेंटर में आयोजित इस बैठक की सह-अध्यक्षता एकीकृत रक्षा स्टाफ के प्रमुख एयर मार्शल आशुतोष दीक्षित और रूसी प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख, रूसी सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ निदेशालय के मुख्य संचालन उप प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल डाइलेव्स्की इगोर निकोलायेविच ने की।

कार्य समूह की पांचवीं बैठक में वर्तमान रक्षा सहयोग योजनाओं की समीक्षा की गई और सहयोग एवं ज्ञान-साझाकरण के नए रास्ते तलाशे गए।

दोनों पक्षों ने भारत-रूस रक्षा सहयोग को बढ़ाने, विशेष एवं विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी के अंतर्गत केंद्रित जुड़ाव, उन्नत प्रशिक्षण आदान-प्रदान और नई पहलों का मार्ग प्रशस्त करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

कार्य समूह बैठक, रूस के रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय, एकीकृत रक्षा स्टाफ और अंतर्राष्ट्रीय सैन्य सहयोग के मुख्य निदेशालय के बीच नियमित बातचीत के माध्यम से भारत और रूस के बीच रक्षा सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए बनाया गया एक मंच है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अक्‍टूबर की शुरुआत में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ टेलीफोन पर बातचीत की, जिसमें दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय एजेंडे में प्रगति की समीक्षा की और भारत और रूस के बीच विशेष एवं विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

प्रधानमंत्री मोदी ने टेलीफोन पर बातचीत के दौरान पुतिन को उनके 73वें जन्मदिन पर बधाई दी और उनके अच्छे स्वास्थ्य और उनके सभी प्रयासों में सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वे दिसंबर में 23वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए राष्ट्रपति पुतिन का भारत में स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं।

प्रधानमंत्री मोदी 8-9 जुलाई, 2024 को मास्को में आयोजित 22वें भारत-रूस शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए रूस गए थे। शिखर सम्मेलन के बाद, 'भारत-रूस: स्थायी और विस्तारित साझेदारी' शीर्षक से एक संयुक्त वक्तव्य जारी किया गया।

सितंबर में दोनों नेताओं ने तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन के दौरान मुलाकात की थी। इस मुलाकात के दौरान, उन्होंने दोनों देशों के बीच विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए अपने समर्थन की पुष्टि की थी और यूक्रेन से संबंधित नवीनतम घटनाक्रमों सहित क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चा की थी।

--आईएएनएस

एएसएच/डीकेपी

Related posts

Loading...

More from author

Loading...