बांग्लादेश में यूनुस सरकार की कार्रवाई तेज, अवामी लीग के 1,593 नेता-कार्यकर्ता गिरफ्तार

ढाका, 5 अगस्त (आईएएनएस)। मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार द्वारा अवामी लीग के खिलाफ जारी सख्त कार्रवाई के तहत बांग्लादेश पुलिस ने अब तक देशभर से 1,593 अवामी लीग नेताओं और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी स्थानीय मीडिया रिपोर्टों में मंगलवार को दी गई।

ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस (डीएमपी) ने भी राजधानी के विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर 11 अवामी लीग कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है। डीएमपी के डिप्टी कमिश्नर मुहम्मद तालेबुर रहमान ने इसकी पुष्टि की है।

गिरफ्तार किए गए लोगों में अवामी लीग समर्थक और प्रसिद्ध ब्लॉगर कमाल पासा चौधरी भी शामिल हैं। बांग्लादेश के प्रमुख बांग्ला अखबार ने इस बात की जानकारी दी है।

कमाल पासा चौधरी की गिरफ्तारी की आलोचना करते हुए, अवामी लीग के नेता और पूर्व राज्य सूचना एवं प्रसारण मंत्री मोहम्मद आराफात ने इसे "अन्यायपूर्ण" करार दिया। उन्होंने एक्स पर लिखा, "मुक्ति संग्राम समर्थक कमाल पासा चौधरी को अन्यायपूर्ण रूप से गिरफ्तार किया गया है। यह यूनुस के तानाशाही शासन में प्रगतिशील और धर्मनिरपेक्ष आवाजों को दबाने की एक और कोशिश है।"

आराफात के अनुसार, कमाल पासा चौधरी को ढाका के ललमाटिया इलाके में एक कार्यालय से डिटेक्टिव ब्रांच (डीबी) ने गिरफ्तार किया और उन पर कोई स्पष्ट आरोप नहीं लगाया गया।

अवामी लीग की मीडिया सेल का कहना है कि देश में "फर्जी मामलों, भीड़ हिंसा और राजनीतिक बदले की भावना" के मामलों में तेज़ी से इज़ाफा हो रहा है। पार्टी ने दावा किया कि न्यायिक व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है और अदालतें अब न्याय का मंच नहीं, बल्कि राजनीतिक नाटक का मंच बन चुकी हैं।

पार्टी का यह भी आरोप है कि पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना, उनके समर्थकों और कार्यकाल के दौरान कार्यरत अधिकारियों के खिलाफ झूठे और मनगढ़ंत आरोपों पर मुकदमे दर्ज किए गए हैं।

इस बीच, अंतरिम सरकार पर कट्टरपंथी और उग्रपंथी इस्लामी संगठनों को शरण देने का भी आरोप लगा है, जिसके कारण अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आलोचना तेज हो गई है।

--आईएएनएस

डीएससी

Related posts

Loading...

More from author

Loading...