अंतर्राष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ ने ताजा विश्व रैंकिंग की जारी

बीजिंग, 5 अगस्त (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ ने इस साल के 32वें सप्ताह के लिए विश्व रैंकिंग जारी की। चीनी खिलाड़ी सुन यिंगशा लगातार 160 हफ्तों तक महिला एकल में विश्व नंबर एक बनी रहीं। पुरुष एकल में चीनी खिलाड़ी लिन शीतोंग आगे बने रहे।

ताजा विश्व रैंकिंग में चीनी महिला खिलाड़ी सुन यिंगशा, वांग मानयू, छन शिंगथोंग, खुए मान और वांग यीती पहले पांच स्थान पर रहीं। जबकि, छन यी दसवें स्थान पर रहीं।

वहीं, ब्राजील के इगुआसु में आयोजित डब्ल्यूटीटी स्टार चैलेंज में महिला एकल चैंपियन जापानी खिलाड़ी मिवा हरिमोटो एक स्थान बढ़कर छठे स्थान पर रही और उप विजेता जापानी खिलाड़ी मियु नागासाकी 6 स्थान बढ़कर 14वें तक पहुंची, जो उनके करियर की सबसे अधिक रैंकिंग है।

पुरुष एकल में चीनी खिलाड़ी लिन शीतोंग और वांग छूछिन पहले दो स्थान पर रहे, जबकि ल्यांग चिंगखुन और श्यांग फंग क्रमशः पांचवें और नौवें स्थान पर रहे।

वहीं, ब्राजील के इगुआसु में आयोजित डब्ल्यूटीटी स्टार चैलेंज में पुरुष एकल के उपविजेता जर्मन खिलाड़ी बेनेडिक्ट डूडा का स्थान 10वें तक पहुंचा, जो उनके करियर की सबसे अच्छी रैंकिंग है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एबीएम/

Related posts

Loading...

More from author

Loading...