अमेरिका का 500 करोड़ का विमान लाल सागर में गिरा

अमेरिकी नौसेना का 500 करोड़ का सुपर हॉर्नेट जेट USS हैरी एस. ट्रूमन से फिसलकर लाल सागर में गिरा
US Navy jet,

वाशिंगटन:  अमेरिकी नौसेना का एक एफ/ए-18ई सुपर हॉर्नेट फाइटर जेट एयरक्राफ्ट कैरियर से फिसलकर लाल सागर में गिर गया है। यह फाइटर जेट एयरक्राफ्ट कैरियर यूएसएस हैरी एस. ट्रूमन पर तैनात था। यूएस नेवी के मुताबिक यह हादसा तब हुआ जब नौसेना के जवान विमान को हैंगर में खींचकर ले जा रहे थे। इसी दौरान विमान हैंगर डेक से फिसलकर समुद्र में गिर गया। साथ में उसे खींचने वाला वाहन भी पानी में चला गया। विमान की कीमत 6 बिलियन डॉलर यानी करीब 500 करोड़ है।

नेवी के मुताबिक विमान को खींच रहे जवानों को जैसे ही खतरे का अंदेशा हुआ वे पीछे हट गए। हादसे में किसी तरह का जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन एक सैनिक को चोट आई हैं।

Related posts

Loading...

More from author

Loading...