अमेरिका में टैरिफ के कारण कंप्यूटर व कपड़े आदि की कीमतें बढ़ेंगी

बीजिंग, 3 अगस्त (आईएएनएस)। अमेरिकी मीडिया ने रिपोर्ट की कि टैरिफ नीति से बढ़ी हुई लागतों के कारण, अमेरिकी विक्रेताओं को उत्पादों की कीमतें बढ़ाने के लिए मजबूर होना पड़ा। इसका मतलब है कि अमेरिकी उपभोक्ताओं को बाजार में मौजूद वस्तुओं की कीमतों में लगातार वृद्धि का खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

अमेरिकी वाणिज्य विभाग के आंकड़ों का हवाला देते हुए सीएनएन ने बताया, वर्ष 2024 में अमेरिका में कंप्यूटर सबसे ज्यादा आयातित वस्तुओं में से एक थे। कई प्रमुख आयातक देशों पर उच्च टैरिफ लगाए जाने के कारण, जून वर्ष 2025 में अमेरिका में कंप्यूटर की कीमतों में पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में लगभग 5 प्रतिशत की वृद्धि हुई। अमेरिकी येल विश्वविद्यालय के बजट लैब का अनुमान है कि अगर अमेरिका सरकार के उच्च टैरिफ जारी रहे, तो कंप्यूटर समेत इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों की कीमतें अल्पावधि में 18.2 प्रतिशत और दीर्घावधि में 7.7 प्रतिशत तक बढ़ सकती हैं।

इसके अलावा, अमेरिका में परिधानों पर टैरिफ का प्रभाव विशेष रूप से स्पष्ट है। अल्पावधि में, अमेरिकी उपभोक्ताओं को जूतों की कीमतों में 40 प्रतिशत और परिधानों की कीमतों में 38 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिल सकती है। दीर्घावधि में, अमेरिका में जूतों की कीमतों में 19 प्रतिशत और परिधानों की कीमतों में 17 प्रतिशत की वृद्धि हो सकती है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एबीएम/

Related posts

Loading...

More from author

Loading...