अफगानिस्तान में सड़क हादसा: भिड़ी दो मोटरसाइकिल, एक शख्स की मौत और तीन घायल

काबुल, 16 सितंबर (आईएएनएस)। अफगानिस्तान के बदख्शां प्रांत में दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। घायलों में से एक की हालत गंभीर बताई गई।

पुलिस ने मंगलवार को सड़क हादसे की जानकारी दी। प्रांतीय पुलिस प्रवक्ता एहसानुल्लाह कामगर ने बताया कि यह दुर्घटना सोमवार शाम काशम जिले में हुई। एक बार फिर पुलिस ने इसे लापरवाही का नतीजा बताया।

पिछले एक महीने में अफगानिस्तान के अलग-अलग क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों ने 100 से ज्यादा लोगों की जान ले ली है। पुलिस हर बार इसका कारण चालक की लापरवाही को बताती है। एक सच्चाई ये भी है कि अफगानिस्तान में हर साल हजारों की संख्या में लोग अपनी लापरवाही, सड़कों की खराब हालत, जर्जर राजमार्गों पर यातायात संकेतों की कमी, ओवरलोडिंग और तेज गति से गाड़ी चलाने के कारण सड़क दुर्घटनाओं में अपनी जान गंवाते हैं।

14 सितंबर को, अफगानिस्तान के फरयाब प्रांत में एक यात्री कार और ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर में कम से कम छह यात्रियों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए।

यह दुर्घटना ख्वाजा सब्ज पॉश जिले के बाहरी इलाके में हुई, जहां दोनों वाहन आपस में टकरा गए, जिससे कार में सवार छह यात्रियों की तुरंत मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए।

पीड़ितों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे, और सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।

अफगानिस्तान के समांगन प्रांत में एक कार के पलट जाने से कम से कम तीन यात्रियों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। प्रांतीय पुलिस कार्यालय ने 13 सितंबर को एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी थी।

इस जानलेवा दुर्घटना के लिए लापरवाही से गाड़ी चलाने को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा गया कि यह दुर्घटना 12 सितंबर को दारा-ए-सूफी पयान इलाके में हुई और घायल यात्रियों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।

प्रांतीय पुलिस प्रवक्ता सेदिकुल्लाह सेदिकी ने बताया था कि 9 सितंबर को पश्चिमी अफगानिस्तान के बदगीस प्रांत में तीन मोटरसाइकिलें आपस में टकरा गईं, जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए।

अधिकारी ने बताया कि यह जानलेवा दुर्घटना प्रांतीय राजधानी कला-ए-नव में मोटर चालकों की लापरवाही के कारण हुई। उन्होंने बताया कि सभी पांच घायलों को, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है, नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

--आईएएनएस

केआर/

Related posts

Loading...

More from author

Loading...