अफगानिस्तान के बामियान में सड़क हादसा, 1 की मौत, 14 घायल

काबुल, 31 जुलाई (आईएएनएस)। अफगानिस्तान के मध्य बामियान प्रांत में गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 14 अन्य घायल हो गए। यह हादसा यकावलंग जिले के कोटल बुकक क्षेत्र में उस समय हुआ जब एक मिनीबस तकनीकी खराबी के चलते अनियंत्रित होकर पलट गई।

स्थानीय समाचार एजेंसी के अनुसार, प्रांतीय पुलिस प्रवक्ता मोहम्मद खवानी रसा ने बताया कि घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। सभी घायलों को पास के स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती कराया गया है।

प्रांतीय सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रमुख मोहम्मद जारक जीरक के मुताबिक, हादसे में घायल हुए कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

अफगानिस्तान में सड़क दुर्घटनाएं आम हैं, जिसका मुख्य कारण जर्जर सड़कें, यातायात संकेतों की कमी और लापरवाही से वाहन चलाना है।

इससे पहले 28 जुलाई को भी पूर्वी अफगानिस्तान के गजनी प्रांत में एक बड़े सड़क हादसे में छह यात्रियों की मौत हो गई थी और 30 से अधिक घायल हुए थे। यह दुर्घटना कंधार और राजधानी काबुल को जोड़ने वाले मुख्य राजमार्ग पर काराबाग जिले के अस्करकोट क्षेत्र में हुई थी, जहां एक बस सामने से आ रहे ईंधन टैंकर से टकरा गई थी।

इसी वर्ष 3 मई को पश्चिमी प्रांत हेरात में एक और हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई थी, जब एक कार मोटरसाइकिल से टकराकर पश्दन डैम में गिर गई थी।

हेरात के गवर्नर प्रवक्ता मोहम्मद यूसुफ सईदी ने बताया कि हादसे में दो यात्रियों को जीवित बचा लिया गया था।

--आईएएनएस

डीएससी/

Related posts

Loading...

More from author

Loading...