15वां चीनी राष्ट्रीय खेल समारोह 9 नवंबर को उद्घाटित होगा

बीजिंग, 26 जुलाई (आईएएनएस)। चीनी राज्य परिषद के सूचना कार्यालय ने संवाददाता सम्मेलन कर 15वें चीनी राष्ट्रीय खेल समारोह के आयोजन की तैयारियों का परिचय दिया।

15वां राष्ट्रीय खेल समारोह 9 से 21 नवंबर को क्वांगतोंग, हांगकांग और मकाऊ में आयोजित होगा।

15वें राष्ट्रीय खेल समारोह की आयोजन समिति के उपाध्यक्ष और चीनी राजकीय खेल प्राधिकरण के उप महानिदेशक थोंग लीशिन ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि यह राष्ट्रीय खेल समारोह के इतिहास में और एक देश दो व्यवस्थाओं के खेल क्षेत्र में भी सृजनात्मक व्यवहार है, जिनका भारी महत्व और दूरगामी प्रभाव है।

थोंग लीशिन के अनुसार, 15वें राष्ट्रीय खेल समारोह में 34 खेलों के 419 इवेंट्स की स्पर्द्धाएं होंगी। अनुमान है कि 15 हजार से अधिक खिलाड़ी इसमें भाग लेंगे। इसके अलावा सार्वजनिक खेल गतिविधियों में 23 खेलों के 166 इवेंट्स होते हैं, जिनमें लगभग 11 हजार खिलाड़ी भाग लेंगे।

इसके अलावा 15वें राष्ट्रीय खेल समारोह की मेजबानी करने वाले शहरों की कुल संख्या 19 है, जो इतिहास में सर्वाधिक है। इस खेल समारोह के लिए 30 हजार स्वयं सेवक सेवा प्रदान करेंगे।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एबीएम/

Related posts

Loading...

More from author

Loading...