12वें विश्व खेलों का खेल गांव खुला

बीजिंग, 3 अगस्त (आईएएनएस)। 12वें विश्व खेल 7 अगस्त को चीन के सछ्वान प्रांत के छंगतू शहर में उद्घाटित होंगे। यह विश्व खेलों का चीन की मुख्य भूमि में पहला आयोजन होगा। अब विभिन्न देशों के प्रतिनिधिमंडल क्रमशः छंगतू पहुंच चुके हैं। खेल गांव रविवार को खोल दिया गया।

खेल गांव के उद्घाटन समारोह में अंतर्राष्ट्रीय विश्व खेल संघ के प्रतिनिधियों, खिलाड़ियों के प्रतिनिधियों और विश्व खेलों के संबंधित जिम्मेदार व्यक्तियों समेत 200 से अधिक लोगों ने भाग लिया।

इस अवसर पर ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया गया। खिलाड़ियों और स्वयंसेवकों के प्रतिनिधियों ने भाषण दिया और विशेष सांस्कृतिक व खेलकूद कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।

बताया जाता है कि खेल गांव में कई रेस्तरां, चिकित्सा कक्ष, जिम, माता व शिशु कक्ष, सुपरमार्केट और एक्सप्रेस डिलीवरी स्टेशन आदि उपलब्ध हैं। विश्व खेलों के दौरान खेल गांव में शटल बस स्टॉप की स्थापना होगी।

स्वचालित बस और एआई स्मार्ट अनुवाद आदि तकनीकी सुविधाओं से परिवहन की गारंटी की जाएगी। इसके अलावा, एथलीटों और पर्यटकों को छंगतू शहर में स्थित 500 से अधिक स्वयंसेवी सेवा केंद्रों में सहायता मिल सकेगी।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एबीएम/

Related posts

Loading...

More from author

Loading...