वाणी कपूर स्टारर 'मंडला मर्डर्स' की रिलीज डेट से उठा पर्दा

मुंबई, 30 जून (आईएएनएस)। यश राज फिल्म्स और नेटफ्लिक्स की सफल जोड़ी 'द रेलवे मेन' की शानदार सफलता के बाद अब एक्शन थ्रिलर 'मंडला मर्डर्स' आ रहा है। यह सीरीज 25 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

'मंडला मर्डर्स' की कहानी चरनदासपुर नामक एक रहस्यमयी कस्बे पर आधारित है, जो सैकड़ों साल पुरानी सीक्रेट सोसाइटी और वहां कई हत्याओं से जुड़ी कहानी है।

रहस्यमयी तरह से हुई हत्याओं की जांच के लिए दो जासूस रिया थॉमस (वाणी कपूर) और विक्रम सिंह (वैभव राज गुप्ता) नियुक्त किए जाते हैं।

जांच के दौरान वे रहस्य और वहां के छिपे मकसदों को समझते हैं, जिसमें कई रोमांचक मोड़ आते हैं।

इस सीरीज को यश राज एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है और इसे 'मर्दानी' फ्रेंचाइज के मशहूर गोपी पुथरन ने बनाया है। गोपी ने मनन रावत के साथ मिलकर इसका निर्देशन भी किया है। आदित्य चोपड़ा, उदय चोपड़ा, योगेंद्र मोगरे और अक्षय विडवानी इस प्रोजेक्ट के एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं।

इस माइथोलॉजिकल क्राइम-थ्रिलर में वाणी कपूर लीड रोल में हैं, जबकि वैभव राज गुप्ता, सुरवीन चावला और श्रिया पिलगांवकर भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं।

नेटफ्लिक्स और यश राज फिल्म्स ने साल 2023 में 'द रेलवे मेन: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ भोपाल 1984' रिलीज की थी, जिसमें आर. माधवन, केके मेनन, दिव्येंदु, बाबिल खान, सनी हिंदुजा और जूही चावला मेहता अहम भूमिकाओं में हैं।

यह चार-एपिसोड की मिनी-सीरीज साल 1984 के भोपाल गैस त्रासदी के दौरान रेलवे कर्मचारियों की वीरता की कहानी को पेश करती है, जिन्होंने अपनी सूझबूझ से कई जिंदगियों को बचाया था। इसकी सिनेमैटोग्राफी रुबाइस ने की थी और संपादन यशा जयदेव रामचंदानी ने किया था।

--आईएएनएस

एमटी/एबीएम

Related posts

Loading...

More from author

Loading...