विक्की और शहनाज रोमांटिक तस्वीरें ने सोशल मीडिया का बढ़ाया पारा

vicky-shehnaaz

मुंबई: अभिनेता विक्की कौशल और शहनाज गिल की रोमांटिक तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हैं। बिग बॉस की पूर्व प्रतिभागी शहनाज ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये तस्वीरे पोस्ट की है। विक्की जो आजकल अपनी अपकमिंग फिल्म गोविंदा नाम मेरा के प्रमोशन में बिजी है शहनाज के साथ उनकी हॉट केमिस्ट्री देख फैंस काफी एक्साइटेड हो रहे हैं। तस्वीरें शेयर कर शहनाज ने लिखा बहुत कम ही आप किसी स्टार से मिलते हैं जो आपको महसूस कराता है कि आप उनमें से एक हैं। बहुत कम ही आपको ये एहसास होता है कि आप इस व्यक्ति को सदियों से जानते हैं और परिवार की तरह है। बहुत कम ही आपकी दूसरी मुलाकात में क्या आप महसूस करते हैं कि आप इस व्यक्ति को इसतरह जानते हैं जैसे वह परिवार हो। मुझे लगता है कि यही एक सच्चा सितारा है। 

वहीं विक्की ने भी ये तस्वीरें फिर से शेयर कर शहनाज के लिए एक प्यारा सा नोट लिखा। उन्होंने लिखा शहनाज से मिलना और बातें करना बहुत खुशी की बात है। आप कितनी प्योर सोल हैं! मैं आपके जीवन में केवल बेस्ट की कामना करता हूं। 

शहनाज जल्द ही सलमान और पूजा हेगड़े के साथ फिल्म किसी का भाई किसी की जान में नजर आएंगी। ये फिल्म साल 2023 को ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके अलावा उनके पास भी है उनकी किटी में जॉन अब्राहम रितेश देशमुख और नोरा फतेही के साथ 100 प्रतिशत कॉमेडी फिल्म है। दूसरी तरफ विक्की अपनी अगली फिल्म गोविंदा नाम मेरा की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं जो 16 दिसंबर 2022 को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर हिट होगी। हॉरर फ्लिक भूत पार्ट वन के बाद गोविंदा नाम मेरा धर्मा प्रोडक्शन बैनर के तहत विक्की की दूसरी फिल्म है।




Related posts

Loading...

More from author

Loading...