मुंबई, 31 जुलाई (आईएएनएस)। पूरा देश गुरुवार को शहीद उधम सिंह की शहादत को याद कर रहा है। इस मौके पर बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी।
विक्की ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शहीद उधम सिंह की एक तस्वीर शेयर की और लिखा, ''शहीद सरदार उधम सिंह जी को याद कर रहा हूं।''
विक्की ने 2021 में रिलीज हुई फिल्म 'सरदार उधम' में क्रांतिकारी उधम सिंह की भूमिका निभाई थी, जिसे दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों ने सराहा था। यह फिल्म जलियांवाला बाग हत्याकांड और उसके बाद उधम सिंह के लिए गए बदले की सच्ची कहानी पर आधारित है।
शहीद उधम सिंह को ब्रिटिश राज के खिलाफ आवाज उठाने वाले एक साहसी क्रांतिकारी के रूप में जाना जाता है। उन्होंने 13 मार्च 1940 को लंदन में माइकल ओ'डायर की हत्या कर दी थी, जो 1919 के अमृतसर में हुए जलियांवाला बाग हत्याकांड के लिए जिम्मेदार था। उधम सिंह स्वयं इस नरसंहार के चश्मदीद गवाह और पीड़ितों में से थे।
गिरफ्तार होने के बाद उन्होंने अदालत में ब्रिटिश शासन के खिलाफ मजबूती से अपने विचार रखे और किसी भी तरह की माफी मांगने से साफ इनकार किया। उन्हें दोषी ठहराया गया और 31 जुलाई 1940 को लंदन में फांसी दे दी गई। साल 1974 में उनकी अस्थियां भारत लाई गईं और जलियांवाला बाग में उन्हें सम्मानपूर्वक श्रद्धांजलि दी गई।
'सरदार उधम' को 2021 की सबसे बेहतरीन हिंदी फिल्मों में गिना गया और इसे पांच राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिले, जिनमें 'सर्वश्रेष्ठ हिंदी फीचर फिल्म' का पुरस्कार भी शामिल है। फिल्म का निर्देशन शूजित सरकार ने किया था और इसमें जलियांवाला बाग हत्याकांड को बेहद भावनात्मक रूप में दिखाया गया था।
अगर विक्की कौशल के वर्कफ्रंट की बात करें, तो उन्हें पिछली बार फिल्म 'छावा' में देखा गया था, जो मराठा शासक 'संभाजी महाराज' की जिंदगी पर आधारित है। यह फिल्म शिवाजी सावंत के मराठी उपन्यास 'छावा' पर बनी और इसका निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है।
विक्की वर्तमान में संजय लीला भंसाली की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'लव एंड वॉर' की तैयारियों में जुटे हैं।
--आईएएनएस
पीके/एबीएम