'उस्ताद भगत सिंह' में पवन कल्याण के साथ नजर आएंगी राशि खन्ना, मेकर्स ने किया स्वागत

मुंबई, 22 जुलाई (आईएएनएस)। निर्देशक हरीश शंकर की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'उस्ताद भगत सिंह' में पवन कल्याण के साथ एक्ट्रेस राशि खन्ना नजर आएंगी। मंगलवार को फिल्म मेकर्स ने इस बात की जानकारी दी। साथ ही उनके किरदार का खुलासा भी किया।

माइथ्री मूवी मेकर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर राशि खन्ना की एक फोटो शेयर की और लिखा, ''हमारी टीम फिल्म में 'श्लोका' का किरदार निभा रही राशि खन्ना का स्वागत करती है। वह अपनी खूबसूरती और प्रतिभा से सेट की रौनक बढ़ा रही हैं। फिल्म की शूटिंग जारी है।''

इस पोस्ट में उन्होंने पवन कल्याण, डायरेक्टर हरीश शंकर और एक्ट्रेस श्रीलीला को भी टैग किया।

राशि खन्ना का किरदार 'श्लोका' दमदार है और कहानी के लिए बेहद जरूरी है। उनका किरदार कहानी में नई ताजगी और गहराई लाएगा।

'उस्ताद भगत सिंह' एक पुलिस एक्शन ड्रामा फिल्म है, जो 2016 की तमिल फिल्म थेरी का रीमेक है। इस फिल्म को माइथ्री मूवी मेकर्स प्रोड्यूस कर रहे हैं। वहीं इसका निर्देशन हरीश शंकर कर रहे हैं। इसके अलावा, फिल्म का शानदार संगीत देवी श्री प्रसाद दे रहे हैं।

फिल्म में श्रीलीला, के.एस. रविकुमार, आशुतोष राणा, नवाब शाह, केजीएफ फेम अविनाश, और नागा महेश जैसे कलाकार अहम रोल में दिखाई देंगे।

यह फिल्म राशि खन्ना और पवन कल्याण की पहली फिल्म है, जिसमें दोनों एक साथ स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे। हालांकि डायरेक्टर हरीश शंकर के साथ उनकी यह तीसरी फिल्म है। इससे पहले राशि ने हरीश शंकर के साथ 'हाइपर' और 'बंगाल टाइगर' में काम किया था। ये दोनों फिल्में वर्तमान में ओटीटी प्ले प्रीमियम पर देखी जा सकती हैं।

पवन कल्याण, जो वर्तमान में आंध्र प्रदेश के उप मुख्यमंत्री हैं, अपने राजनीतिक कार्य और फिल्मों की शूटिंग दोनों को एक साथ संभाल रहे हैं। इस फिल्म के अलावा पवन कल्याण 'हरि हर वीरा मल्लू' में भी नजर आएंगे।

'हरि हर वीरा मल्लू' फिल्म को कृष जगरलामुदी और ए.एम. ज्योति कृष्णा ने लिखा और निर्देशित किया है। इस फिल्म में पवन कल्याण के अलावा बॉबी देओल, निधि अग्रवाल, नोरा फतेही और विक्रमजीत विर्क अहम किरदार में नजर आएंगे।

--आईएएनएस

पीके/केआर

Related posts

Loading...

More from author

Loading...