मुंबई, 20 जुलाई (आईएएनएस)। सोशल मीडिया और रियलिटी शो की चर्चित हस्ती उर्फी जावेद ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक ऐसा वीडियो शेयर किया, जिसे देख फैंस हैरान रह गए। वीडियो में उर्फी का चेहरा और होंठ काफी सूजे हुए नजर आ रहे हैं, जिसे देखकर उनके चाहने वालों में इस बात की चिंता शुरू हो गई कि उन्हें आखिरकार क्या हुआ है। लेकिन, इसके पीछे वजह कुछ और ही है।
उर्फी ने खुद इसके पीछे की वजह का खुलासा अपनी पोस्ट के कैप्शन में किया।
उर्फी ने बताया कि उन्होंने अपने लिप फिलर्स को हटवाने का फैसला किया है। पिछले कई सालों से उनके होंठों में फिलर्स थे, लेकिन वे हमेशा सही जगह पर नहीं रहते थे और उन्हें काफी परेशानी होती थी। इसलिए उन्होंने एक भरोसेमंद डॉक्टर के पास जाकर यह ट्रीटमेंट करवाया।
वीडियो में देखा जा सकता है कि डॉक्टर उनके होंठों पर इंजेक्शन लगा रहे हैं। वहीं, उर्फी दर्द से कराह रही हैं। उनके चेहरे और होंठ सूज गए हैं। इसके बावजूद वह मुस्कुराती हुई नजर आ रही हैं।
उर्फी ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ''नहीं, यह कोई फिल्टर नहीं है। मैंने अपने लिप फिलर्स को रिमूव कराने का फैसला किया है, क्योंकि वे हमेशा गलत जगह पर लगे रहते थे। मैं फिर से लिप फिलर ट्रीटमेंट करवाऊंगी, लेकिन प्राकृतिक रूप से। मैं फिलर्स के लिए बिल्कुल भी मना नहीं कर रही हूं, लेकिन इसे रिमूव कराना बेहद दर्दनाक होता है। इसके अलावा, यह बहुत जरूरी है कि आप फिलर्स के लिए किसी अच्छे डॉक्टर के पास जाएं, क्योंकि इसे बहुत सावधानी से कराना चाहिए।''
उर्फी ने लिप फिलर ट्रीटमेंट 18 साल की उम्र में कराया था और अब नौ साल बाद इसे हटवा रही हैं।
उर्फी जावेद का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है और उनके फैंस उनकी हिम्मत की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
--आईएएनएस
पीके/एबीएम